गोविंदा बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, जिन्हें एक्टिंग ही नहीं डांस के लिए जाना जाता है. उन्होंने हीरो नंबर 1, कुली नंबर वन, ‘पार्टनर’, ‘हद कर दी आपने’ राजा बाबू जैसी हिट फिल्में में काम किया और छा गए.
गोविंदा बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, जिन्हें एक्टिंग ही नहीं डांस के लिए जाना जाता है. उन्होंने हीरो नंबर 1, कुली नंबर वन, ‘पार्टनर’, ‘हद कर दी आपने’ राजा बाबू जैसी हिट फिल्में में काम किया और छा गए. वहीं उनकी जोड़ी करिश्मा कपूर से लेकर रवीना टंडन के साथ खूब चर्चा में रही. लेकिन कुछ एक्ट्रेसेस के साथ गोविंदा के अफेयर की भी खूब उड़ी. इन्हीं में से एक 5 एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिनके साथ उनके अफेयर की चर्चा ने फैंस को भी चौंका दिया.
नीलम कोठारी
एक समय था जब गोविंदा, नीलम के प्यार में दीवाने हो गए थे. उनसे शादी करने के लिए गोविंदा ने अपनी सगाई तक तोड़ दी थी पर फिर दोनों की शादी नहीं हुई और गोविंदा ने वाइफ सुनीता को अपना जीवन साथी चुन लिया.
दिव्या भारती
गोविंदा को दिव्या भारती काफी पसंद थी. वहीं उस दौर में एक मैग्जीन में दोनों के अफेयर की खबर भी छपी थी.
रानी मुखर्जी
साल 2000 में शूटिंग के दौरान रानी मुखर्जी और गोविंदा करीब आए. लेकिन ज्यादा समय नहीं यह प्यार नहीं चला क्योंकि सुपरस्टार की पत्नी सुनीता को इस बारे में भनक लग गई थी. इसके बाद दोनों का रिलेशन टूट गया.
रविना टंडन
गोविंदा के अफेयर की चर्चा रवीना टंडन के साथ भी थी. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला.
माधुरी दीक्षित
गोविंदा को माधुरी दीक्षित काफी पसंद थी, जिनके साथ अफेयर की चर्चा तो हुई. लेकिन यह अफवाह साबित हुई.
बता दें, 1987 में गोविंदा ने गर्लफ्रेंड सुनीता आहूजा से शादी की. कपल के दो बच्चे टीना और यशवर्धन आहूजा हैं, जो एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमा चुके हैं. लेकिन गोविंदा जैसा स्टारडम हासिल नहीं कर पाए हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
अमेरिका के नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने की एस जयशंकर के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक
ट्रंप की धमकी पर कनाडा की तीखी प्रतिक्रिया तो मेक्सिको की राष्ट्रपति की शांति की अपील
क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए जयशंकर, नए अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो भी पहुंचे