बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्ट्रेस और कपूर खानदान के नामी चेहरे शशि कपूर का एक बेहद पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शशि कपूर को पहचानना फैन्स के लिए थोड़ा मुश्किल हो गया.
फिल्मों में या टीवी पर आपने कई बार एक्टर्स को लड़की के गेटअप में परफॉर्म करते देखा होगा. छोटे पर्दे की बात करें तो कपिल शर्मा के शो में आपने कृष्णा, कीकू शारदा को लड़कियों वाले किरदार में देखा है. बड़े पर्दे की बात करें तो गोविंदा ने आंटी नंबर वन बनकर खूब दिल जाता है तो वहीं कमल हासन ने चाची 420 से फैन्स को खूब एंटरटेन किया. ऐसे ही शाहिद कपूर, आयुष्मान खुराना, सैफ अली खान, ऋतिक रोशन कई एक्टर्स लड़की बन स्क्रीन पर नजर आए. ये नाम, इनकी फिल्में और इनकी चर्चा भी आपने कई बार सुनी होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा कि भी लड़की के किरदार में स्क्रीन पर आ चुके हैं.
शशि कपूर बने थे लड़की!
सोशल मीडिया पर शशि कपूर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में वो एक जोगन के गेटअप में यानी कि गेरुआ रंग की साड़ी पहने और गले में एक तस्वीर लटकाए गाते और नाचते नजर आ रहे हैं. ये गाना फिल्म ‘हसीना मान जाएगी’ का बताया जा रहा है. इस गाने को मोहम्मद रफी और महेश कुमार ने मिलकर गाया था.
सोशल मीडिया यूजर्स ने की शशि कपूर की तारीफ
इधर वीडियो वायरल हुआ तो लोग शशि कपूर की तारीफ करने से नहीं रुके. एक फैन ने लिखा. शशि कपूर हैंडसम के साथ साथ खूबसूरत भी थे. एक ने लिखा, शशि कपूर कमाल के एक्टर थे. एक ने लिखा, सुंदरी शशि कपूर.
NDTV India – Latest
More Stories
लहसुन की मदद से हाई कोलेस्ट्रॉल को कैसे कम कर सकते हैं? इन 3 तरीकों से डाइट में कर लें शामिल
Hair Fall कम कर सकता है सही शैंपू, जानें आपके बालों के लिए कौन-सा शैंपू है बेस्ट
UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा के नतीजे घोषित, JRE और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5158 वहीं केवल PhD एडमिशन के लिए एक लाख से अधिक उम्मीदवार पास, Direct Link