एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की सेंसेशनल एक्ट्रेस रही हैं. विराट कोहली की पहचान में तो कोई शब्द लिखने की जरूरत नहीं है. अब इनकी एक और करीबी सुर्खियों का हिस्सा बन चुकी है.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की सेंसेशनल एक्ट्रेस रही हैं. विराट कोहली की पहचान में तो कोई शब्द लिखने की जरूरत नहीं है. अब इनकी एक और करीबी सुर्खियों का हिस्सा बन चुकी है. ये करीबी है रुहानी शर्मा, जिनका अनुष्का शर्मा से करीबी नाता है. रुहानी शर्मा के फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें उनकी खूबसूरती और दिलकश अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसके बाद से सभी लोग जानना चाहते हैं कि रुहानी शर्मा कौन है और क्या उनका बॉलीवुड या बॉलीवुड की किसी हस्ती से कोई नाता है. आपको बताते हैं रुहानी शर्मा का अनुष्का शर्मा और विराट कोहली से क्या नाता है.
कौन है रुहानी शर्मा?
रुहानी शर्मा भी अनुष्का शर्मा की तरह हिंदी मूवीज में काम कर चुकी हैं. वो आगरा नाम की मूवी से डेब्यू कर चुकी हैं. आपको बता दें कि रुहानी शर्मा का अनुष्का शर्मा से गहरा नाता है. वो अनुष्का शर्मा की चचेरी बहन हैं और इस नाते विराट कोहली की साली लगती हैं. रुहानी शर्मा ने जिस मूवी से डेब्यू किया था, उस मूवी में वो मोहित अग्रवाल, प्रियंका बोस, विभा छिब्बर, आंचल गोस्वामी और सोनल झा ने एक साथ काम किया. फिल्म का प्रीमियर 24 मई 2023 को हुआ था. फिल्म सबसे पहले 2023 कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी.
रुहानी शर्मा का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ लेकिन उनकी पढ़ाई का ज्यादातर हिस्सा पंजाब में पूरा हुआ. उन्होंने चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. रुहानी शर्मा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं. इसके अलावा वो पंजाबी एल्बम्स में भी दिखाई दे चुकी हैं. ठेका बाय एमी बैस, क्लासरूम और कुड़ी तू पटाका जैसे एल्बम में उन्हें खूब पसंद किया गया.
क्यों सुर्खियों में हैं रुहानी शर्मा?
रुहानी शर्मा के कुछ फिल्मी फुटेज ऑनलाइन लीक हो गए. इन सीन्स में उनका सिजलिंग लुक तो दिखाई दिया ही वो इंटिमेट होती भी नजर आईं. ये सीन वायरल होने के बाद से ही रुहानी शर्मा सुर्खियों में बनी हुई हैं और लोगों के निशाने पर भी आ गई हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
क्यों जरूरी है शेर की जैसी पूंछ वाले मकाक का संरक्षण, ये कब आते हैं जमीन पर
पुष्पा 3 में क्या नजर आएंगी आंचल मुंजाल, कहा- रोल कटने पर निराश थी, पर छोटे रोल में मिला बेहतरीन रिस्पांस
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने बताया कैसे कम होगा कोलेस्ट्रॉल, ये हरे पत्ते हैं बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल का रामबाण इलाज