Train Viral News: चौंका देने वाले इस वीडियो में एक लड़की चलती ट्रेन की छत पर खतरनाक स्टंट करती नजर आ रही है. चलती ट्रेन की छत पर विपरीत दिशा में दौड़ती इस लड़की को देखकर लोगों को सबवे सर्फर्स गेम की याद आ रही है.
Bangladesh Train Viral Video: इंटरनेट पर कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की की हरकतें देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. वीडियो में एक लड़की चलती ट्रेन की छत पर उसकी विपरीत दिशा में दौड़ते हुए नजर आ रही है. हैरान करने वाली बात तो ये है कि लड़की को रोकने की बजाय वहां मौजूद लोग उसके इस खतरनाक स्टंट को कैमरे में कैद करने में बिजी हैं. यह वीडियो बांग्लादेश का बताया जा रहा है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
चलती ट्रेन की छत पर दौड़ती लड़की
चौंका देने वाले इस वीडियो में एक लड़की चलती ट्रेन की छत पर खतरनाक स्टंट करती नजर आ रही है. चलती ट्रेन की छत पर विपरीत दिशा में दौड़ती इस लड़की को देखकर लोगों को सबवे सर्फर्स गेम की याद आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की बिना किसी डर के बड़े मजे से ट्रेन की छत पर दौड़ रही है. महज 14 सेकंड का यह वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब फिल्माया गया है.
यहां देखें वीडियो
Subway Surfers: Bangladesh Version? pic.twitter.com/N4w0ZQHuph
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 23, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के अकाउंट से 23 नवंबर को पोस्ट किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, सबवे सर्फर्स: बांग्लादेश वर्जन. इस वीडियो को अब तक 5 लाख 79 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ‘सिक्के कहां हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही खतरनाक है यह तो.’
ये भी देखें:- बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा
NDTV India – Latest
More Stories
अवैध प्रवासियों की ‘नो एंट्री’, शपथ लेते ही एक्शन में आए ट्रंप, मेक्सिको बॉर्डर पर घोषित की इमरजेंसी
बीच में रुक गई रोलर कोस्टर राइड, हवा में आधा घंटा लटके रहे लोग, देखें वायरल Video
यह तस्वीर कइयों को मिर्ची लगाएगी… ट्रंप की शपथ में भारत का कद दिखा, पहली कतार में जयशंकर