वेब सीरीज का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है. पाताल लोक 2 के पोस्टर में में एक बार फिर से जयदीप अहलावत पुलिस ऑफिसर हाथी राम चौधरी के लुक में दिख रहे हैं. वहीं उसने सामने एक खून से भरा चाकू दिख रहा है.
स्ट्रीमिंग की दुनिया में एक ऐसा पल आया है, जिसने सबको चौंका दिया है, जयदीप अहलावत की वापसी हाथी राम चौधरी के रूप में अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के सीजन 2 की घोषणा हो गई है. वेब सीरीज का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है. पाताल लोक 2 के पोस्टर में में एक बार फिर से जयदीप अहलावत पुलिस ऑफिसर हाथी राम चौधरी के लुक में दिख रहे हैं. वहीं उसने सामने एक खून से भरा चाकू दिख रहा है.
पोस्टर में बोल्ड रेड टाइपोग्राफी के साथ एक आकर्षक ब्लैक-एंड-व्हाइट रचना में जयदीप अहलावत की अनोखी प्रोफाइल है. पाताल लोक के पहले सीजन में हाथी राम चौधरी की भूमिका निभाने वाले जयदीप अहलावत को अभिनय में मास्टर क्लास के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जिससे उन्हें आलोचकों की प्रशंसा और बड़ी संख्या में फैंस मिले. उनके सूक्ष्म प्रदर्शन ने आधुनिक भारतीय समाज की तीन रूपक दुनियाओं – स्वर्ग लोक, धरती लोक और पाताल लोक में घूमते दिल्ली के एक पुलिस अधिकारी के जटिल चरित्र को जीवित कर दिया.
जयदीप अहलावत के साथ ‘पाताल लोक’ के पहले सीजन ने भारतीय स्ट्रीमिंग कंटेंट को फिर से परिभाषित किया, कहानी कहने और प्रोडक्शन वैल्यू के लिए नए मानक स्थापित किए. उनकी वापसी शो की उच्च मानकों को बनाए रखने और रचनात्मक सीमाओं को और आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता का संकेत देती है. आपको बता दें कि पाताल लोक में जयदीप अहलावत के साथ अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिका में थे. उन्होंने वेब सीरीज में हथौड़ा त्यागी का रोल किया था. जिसे फैंस ने भी खूब पसंद किया गया था.
NDTV India – Latest
More Stories
NDTV Explainer: क्या दुनिया के देशों के बीच अब AI की ताकत से ही तय होगा दबदबा?
अस्पताल में भर्ती होने की खबरों पर मोनाली ठाकुर का आया रिएक्शन, कह डाली ऐसी बात
री-एग्जाम की मांग पर विवाद के बीच BPSC ने जारी किए CCE प्री के नतीजे, 21581 अभ्यर्थी हुए पास