Cigarettes With Tea Disadvantages: अगर आप चाय के साथ सिगपरेट पीते हैं, तो अब समय आ चुका है कि आप सावधान हो जाइए, क्योंकि ऐसा करने से आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
आपने कई लोगों को सर्दी के मौसम में बड़े ही मजे के साथ सिगरेट के साथ-साथ चाय की चुस्की लेते हुए देखा होगा. अगर आप भी ऐसे ही लोगों की फेहरिस्त में शुमार हैं, तो अब समय आ चुका है कि आप सावधान हो जाइए, क्योंकि ऐसा करने से आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस रिपोर्ट मे हम आपको कुछ ऐसी ही बीमारियों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. कहा जाता है कि चाय के साथ सिगरेट का सेवन करने से लोगों को राहत मिलती है. यूं तो थोड़ा चाय पीने में कोई गुरेज नहीं है. लेकिन, जब आप चाय और सिगरेट एक साथ पीने लग जाएं, तो इससे आपको कब्ज सहित अन्य समस्याएं हो सकती हैं.
चाय के साथ सिगरेट पीने के बड़े नुकसान | Big Disadvantages of Smoking Cigarettes With Tea
चाय में कैफीन होता है, जो कि एक टॉनिक है. इसका पाचन तंत्र पर मिश्रित प्रभाव पड़ सकता है. कैफीन आंतों में संकुचन को बढ़ाकर मल त्याग को आसान बना सकता है.
वहीं, ज्यादा ज्यादा चाय पीने से शरीर में पानी की कमी होती है. इससे मल सख्त हो जाता है और मल त्याग भी धीमा हो जाता है. कैफीन पेशाब के रास्ते में जलन पैदा करता है और शरीर से पानी को निकालने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें:1 महीने तक रोज 4 भीगे खजूर खाने से कौन से चमत्कारिक फायदे मिलते हैं, क्या आप जानते हैं?
डिहाइड्रेशन सीधे मल की स्थिरता और मार्ग को प्रभावित करता है. इससे कब्ज हो सकता है. लैक्टोज इंटॉलरेंस व्यक्ति पाचन संबंधी समस्याओं जैसे कि सूजन या कब्ज से पीड़ित हो सकते हैं.
उधर, जठरांत्र (जीआई) ट्रैक्ट पर भी गंभीर प्रभाव पड़ सकता है. सिगरेट में मौजूद निकोटीन की मात्रा तंत्रिका तंत्र को उत्तेजित करती और गट हेल्थ को भी तेज कर सकती है. इसके साथ ही लगातार धूम्रपान करने से आंत के माइक्रोबायोटा का संतुलन भी बिगड़ सकता है. इसके अलावा, निकोटिन ब्लड फ्लो के प्रवाह को आंतों में कम करता है. इससे उनके कार्य करने की कुशलता कम होती है.
अब सवाल यह है कि इसका रोकथाम कैसे करें. तो सबसे पहले चाय का सेवन कम कर दें.रोजाना कम से 8 से 10 गिलास पानी पीएं. इससे आप कैफीन के प्रभावों को कम कर सकते हैं.धूम्रपान को आज ही छोड़ें.अपने डाइट में फाइबर की मात्रा बढ़ाएं.
खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने वाली मशहूर दवा कौन सी है? डॉक्टर ने बताया कौन लोग ले सकते हैं…
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के ‘बांग्लादेशी’ हमलावर मोहम्मद शहजाद पर 10 सवाल और मुंबई पुलिस के जवाब, जानिए हर एक बात
पंकज त्रिपाठी की शादी को हुए 21 साल पूरे, सालगिरह पर झुकाया पत्नी मृदुला के सामने सिर, वीडियो देख फैंस दे रहे रिएक्शन
मीरा कपूर ने टेस्टी वेजिटेरियन पारसी भोनू स्प्रेड का लुफ्त उठाया, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी