दृष्टिबाधित बुजुर्ग दंपति को पता नहीं था कि उनके छोटे बेटे की मौत हो चुकी है और वो खाने तथा पानी के लिए उसे आवाज़ लगाते रहे, मगर कोई जवाब नहीं मिला.
तेलंगाना के हैदराबाद में एक दृष्टिबाधित बुजुर्ग दंपति पिछले चार दिनों से अपने घर में 30 साल के बेटे के शव के साथ रह रहे थे. बताया जा रहा है कि उन्हें पता नहीं चला कि बेटे की मौत हो चुकी है.
पुलिस ने बताया कि जब घर से बदबू आने लगी तो सोमवार को पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया. इसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची तो उसे वहां एक शव और आधी चेतना की अवस्था में ज़मीन पर पड़े बुजुर्ग पति-पत्नी मिले.
नगोले थाने के प्रभारी ए. सूर्य नायक ने बताया कि शख्स की घर में ही मौत हो गई थी और शक है कि उसकी मौत चार-पांच दिन पहले सोये हालत में हुई थी.
अधिकारी ने बताया कि दृष्टिबाधित बुजुर्ग दंपति को पता नहीं था कि उनके छोटे बेटे की मौत हो चुकी है और वो खाने तथा पानी के लिए उसे आवाज़ लगाते रहे, मगर कोई जवाब नहीं मिला.
पुलिस ने बताया कि उनकी आवाज़ शायद पड़ोसी भी नहीं सुन सके. हमने उन्हें खाना और पानी उपलब्ध कराया.
दंपति से उनके बड़े बेटे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसे सूचित किया, जो शहर में दूसरे इलाके में रहता है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजने के साथ ही मामला दर्ज कर लिया गया है.
NDTV India – Latest
More Stories
गर्मियों में आप भी घर पर ला रहे हैं मटका, तो पानी भरने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
ईद पर कराची में हाफिज सईद के करीबी की गोली मारकर हत्या, पाकिस्तान में एक और टारगेट किलिंग
Sikandar Day 1 First Day Collection: खुद से हारे सलमान खान, सिकंदर ना कर सकी बड़ा कमाल