एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) के चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बावजूद बिहार में एक केंद्रीय मंत्री ने चुनावी वादा पूरा किया. चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का यह मामला मुजफ्फरपुर में सामने आया है. केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री डॉक्टर राजभूषण चौधरी ने मुजफ्फरपुर में वकीलों के चैंबर में बिजली के 400 पंखों का उद्घाटन किया.
एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) के चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बावजूद बिहार में एक केंद्रीय मंत्री ने चुनावी वादा पूरा किया. चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का यह मामला मुजफ्फरपुर में सामने आया है. केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री डॉक्टर राजभूषण चौधरी ने मुजफ्फरपुर में वकीलों के चैंबर में बिजली के 400 पंखों का उद्घाटन किया.
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का एमएलसी का उपचुनाव हो रहा है. इसे लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. लेकिन मंत्री जी ने इसके बावजूद मुजफ्फरपुर बार एसोसिएशन से किया गया वादा पूरा किया. उन्होंने वकालत खाना (वकीलों के चैंबर) में बिजली के 400 पंखे लगवाए और उनका स्विच दबाकर उद्घाटन कर दिया.
दरअसल डॉ राजभूषण चौधरी ने मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान वकीलों की समस्या को देखते हुए मुजफ्फरपुर बार एसोसिएशन से वादा किया था कि वे वकालत खाना में बिजली के पंखे लगवाने सहित सारी सुविधाएं चुनाव जीतने के बाद उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने इसी वादे को ध्यान में रखकर आदर्श आचार संहिता के दौरान ही वकीलों के चैंबर में 400 पंखे लगवा दिए और उनका उद्घाटन कर दिया.
वकालत खाना में बिजली के पंखों के उद्घाटन के अवसर पर मुजफ्फरपुर बीजेपी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सहित कई पार्टी के कई नेता मौजूद थे.
NDTV India – Latest
More Stories
VIDEO: तहव्वुर राणा जुबान खोलेगा, धड़कनें पाक की बढ़ेंगी, जानिए क्या दिया बयान
FAQ: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से जुड़े 10 सवाल और उनके जवाब
दुनिया पर टैरिफ लगाकर हर दिन कितनी कमाई कर रहा अमेरिका? राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद दी जानकारी