बिग बॉस 18 के फर्स्ट रनरअप रहे एक्टर विवियन डीसेना की वाइफ नौरान अली ने हाल ही में एक सक्सेस पार्टी रखी थी. इसमें ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, ईडन रोज, यामिनी मल्होत्रा से लेकर रजत दलाल स्पॉट हुए.
बिग बॉस 18 के फर्स्ट रनरअप रहे एक्टर विवियन डीसेना की वाइफ नौरान अली ने हाल ही में एक सक्सेस पार्टी रखी थी. इसमें ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, ईडन रोज, यामिनी मल्होत्रा से लेकर रजत दलाल स्पॉट हुए. जबकि टीवी सेलेब्स मुनव्वर फारूखी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी पार्टी का हिस्सा बनते हुए नजर आए. लेकिन खास बात यह थी कि करणवीर मेहरा एंड गैंग यानी, बिग बॉस 18 के विनर, चुम दरंग और शिल्पा शिरोड़कर इस पार्टी से गायब नजर आए. इसी बीच चुम दरंग ने इस पार्टी को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.
हाल ही में पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जब उनसे पूछा गया कि वह विवियन डीसेना की पार्टी में क्यों नहीं पहुंचीं तो एक्ट्रेस कहती हैं, बुलाया नहीं तो कैसे दिखूंगी. कोई बात नहीं. अलग अलग टीम है ना.आगे वह कहती हैं कि वह दो दिन से नहीं सोई हैं क्योंकि वह रील्स देख देख कर.
आगे बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद बदलाव के बारे में वह कहती हैं, थोड़ा धूप सेकने को मिल रहा है. बहुत अच्छा लग रहा है. लोग बहुत सारे दिख रहे हैं. बहुत अच्छा लग रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, चुम दरंग ने भी शो में अच्छा खेला.
गौरतलब है कि बिग बॉस 18 के विनर की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने अपने नाम की है. जबकि विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप, रजत दलाल सेकंड रनरअप, अविनाश मिश्रा तीसरे रनरअप और चुम दरंग चौथी रनरअप रही हैं. जबकि ईशा सिंह का टॉप 5 से पहले ही इविक्शन देखने को मिला था.
NDTV India – Latest
More Stories
ग्रेटर नोएडा में शूटिंग, असली हथियारों का हुआ इस्तेमाल, 25 करोड़ में बनी अक्षय कुमार की इस फिल्म ने कमाए थे 143 करोड़
शहाबुद्दीन से लेकर सोनू-मोनू तक.. बिहार के अंडरवर्ल्ड की पूरी कहानी
अदाणी एनर्जी : दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे, मुनाफे में 73 फीसदी का उछाल