Pigmentation Home Remedies: ज्यादातर गाल, नाक और माथे पर झाइयां नजर आने लगती हैं. ऐसे में घर की ही कुछ चीजें नियमित तौर पर लगाई जाएं तो झाइयां हल्की होने लगती हैं. यहां जानिए कौनसे हैं ये घरेलू उपाय.
Pigmentation Remedies: स्किन का सही तरह से ख्याल ना रखने पर झाइयां हो सकती हैं. झाइयों की दिक्कत ज्यादातर चेहरे पर होती है और नाक, गाल और माथे पर ये धब्बे नजर आते हैं. झाइयों के कई कारण हो सकते हैं, धूप की हानिकारक किरणें मेलानिन की फॉर्मेशन बढ़ सकती है जिससे त्वचा का गहरी होने लगती है, हार्मोनल इंबैलेंस की वजह से, स्किन पर किसी तरह की चोट या इंफ्लेमेशन से और जेनेटिक्स के कारण हो सकती है. ऐसे में अगर आप भी चेहरे पर झाइयों की दिक्कत से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह झाइयां (Jhaiya) हल्की की जा सकती हैं. घर की ही कुछ चीजें झाइयों कम करने में असरदार साबित होती हैं.
न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया रोजाना कर लिए ये 5 काम तो वजन खुद ही होने लगेगा कम, शरीर दिखेगा एकदम फिट
झाइयों के घरेलू उपाय | Pigmentation Home Remedies
आलू का रस
झाइयां हल्की करने के लिए आलू का रस (Potato Juice) चेहरे पर लगाया जा सकता है. आलू के रस को रूई की मदद से झाइयों पर लगाएं और 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.
दही
चेहरे पर नमी बनाए रखने के लिए दही लगाई जा सकती है. चेहरे पर दही लगाने पर त्वचा को लैक्टिक एसिड मिलता है जो स्किन एक्सफोलिएट करता है. इससे झाइयां कम होने लगती हैं. चेहरे पर दही (Curd) को जस का तस ही लगाया जा सकता है. दही लगाकर 20 से 25 मिनट रखें और फिर सादे पानी से धोकर साफ कर लें.
टमाटर का रस
टमाटर ब्लीचिंग गुणों से भरपूर होता है और त्वचा से झाइयों को कम करने में असर दिखाता है. चेहरे पर टमाटर को लगाने के लिए इसका रस कटोरी में निकालें और रूई से चेहरे पर लगा लें. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. हफ्ते में 3 से 4 बार टमाटर को चेहरे पर लगाने से झाइयां कम होने में असर दिखता है.
ये नुस्खे भी आ सकते हैं काम
मसूर की दाल को रातभर भिगोकर रखें और अगली सुबह पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से झाइयां हल्की होने लगती हैं. हफ्ते में एक बार यह फेस पैक (Face Pack) लगाया जा सकता है. पपीते का फेस मास्क भी चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे झाइयां कम होने लगती हैं. पपीते को पीसकर 15 मिनट चेहरे पर लगाएं और फिर धोकर साफ कर लें. इस फेस मास्क का झाइयों पर कमाल का असर दिखता है. एलोवेरा जैल को नियमित रूप से चेहरे पर लगाने से भी झाइयां कम होने लगती हैं. इसे झाइयों पर रोजाना भी लगाया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Career Counselor ने बताया PTM में माता-पिता को पैरेंट्स से कौनसे सवाल जरूर पूछने चाहिए | NDTV India
NDTV India – Latest
More Stories
गरीबी कुछ भी कराती है… दिल्ली में नाले के बीच लीक हो रही पाइपलाइन के नीचे नहा रहा था शख्स, तस्वीर ने लोगों को झकझोर दिया
आधी रात का समय, घर में अकेली, ब्लड प्रेशर की गोली, और वो घुटन- जीनत अमान ने सुनाया उस खौफनाक रात का किस्सा
UGC की लिस्ट से हटाया गया झारखंड की इस यूनिवर्सिटी का नाम