विशाखापट्टनम से दुर्ग जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर कुछ लोगों ने पथराव किया, जिससे एक खिड़की का शीशा टूट गया. आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आरोपियों के तलाश शुरू कर दी है.
छत्तीसगढ़ में एक महीने में दूसरी बार वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ है. विशाखापट्टनम से दुर्ग जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर शनिवार रात को पथराव किया हुआ. पथराव की वजह से वंदे भारत ट्रेन की कोच ई-2 के सीट नंबर 34-35 की खिड़की टूट गई. रेलवे ने बताया है कि वंदे भारत ट्रेन जब रात साढ़े नौ बजे के करीब खरियार रोड स्टेशन पहुंच रही थी, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन के खिड़की पर पथराव शुरू कर दिया.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अंधेरा बहुत था और ट्रेन चल रही थी, इस वजह से पथराव करने वालों को देखा नहीं जा सका. इस घटना के कारण वंदे भारत ट्रेन की इकॉनामिक कोच ई-2 की सीट नंबर 34-35 की खिड़की टूट गई. आपको बताते चलें कि इससे पहले इसी महीने ट्रायल के दौरान भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था.
इसी महीने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई थी. फिलहाल इस घटना के बाद आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आरोपियों के तलाश में जुट गई है.
NDTV India – Latest
More Stories
आग से बचने को कूदे, दूसरी ट्रेन ने कुचला : प्वाइंटर्स में समझिए कैसे एक अफवाह ने निगली जिंदगियां
रूस का बुरा नहीं चाहता, तुरंत रोकिए यूक्रेन वार, नहीं तो… : डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को चेताया
गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल : इन रूट्स से बचिए, जानिए कहां-कहां बंद किया गया ट्रैफिक; पढ़िए पूरी एडवाइजरी