January 19, 2025
जगन मोहन रेड्डी ने Eenadu पब्लिकेशन को भेजा मानहानि का नोटिस, गलत खबर चलाने का आरोप

जगन मोहन रेड्डी ने Eenadu पब्लिकेशन को भेजा मानहानि का नोटिस, गलत खबर चलाने का आरोप​

जगन मोहन रेड्डी ने गलत खबर प्रकाशित करने को लेकर ईनाडु ग्रुप को लीगल नोटिस भेजा है.

जगन मोहन रेड्डी ने गलत खबर प्रकाशित करने को लेकर ईनाडु ग्रुप को लीगल नोटिस भेजा है.

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने अदाणी समूह के साथ कथित डील के आरोप को लेकर गलत खबर प्रकाशित करने के लिए ईनाडु ग्रुप को लीगल नोटिस भेजा है. इसके साथ ही ‘आंध्रज्योति’ प्रकाशन को भी कानूनी नोटिस भेजकर बिना शर्त माफी मांगने को कहा है. नोटिस में कहा गया है कि प्रकाशन ने अदाणी समूह के संबंध में अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) द्वारा शुरू की गई कानूनी कार्यवाही के संबंध में उनके बारे में अपमानजनक, झूठी और निंदनीय रिपोर्ट फैलाई. नोटिस ने इन दावों को झूठा बताते हुए दृढ़ता से खारिज कर दिया गया है और अखबार पर वाईएसआरसीपी अध्यक्ष के बारे में दुर्भावनापूर्ण और भ्रामक जानकारी प्रसारित करने का आरोप लगाया गया है.

जगन मोहन रेड्डी के वकील की तरफ से भेजे नोटिस में कहा गया है, ‘अमेरिका में न्यायिक कार्यवाही से लिए गए कथित आक्षेप और अन्य आरोपों का स्पष्ट उद्देश्य एक व्यक्ति के रूप में और वाईएसआरसीपी के रूप में राजनीतिक दल के प्रमुख के रूप में मेरे मुवक्किल की प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचाना और 2019 से 2024 के बीच राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में मेरे मुवक्किल के कामकाज को खराब करना है.’

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.