धर्मेंद्र और आशा पारेख की फिल्म आए दिन बहार के में दोनों की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था. इस फिल्म में उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
धर्मेंद्र और आशा पारेख की फिल्म आए दिन बहार के में दोनों की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था. इस फिल्म में उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान एक मजेदार किस्सा भी हुआ, जब आशा पारेख को धर्मेंद्र से नाराजगी हो गई और उन्होंने गुस्से में धमकी तक दे दी. आइए आपको बताते हैं कि ऐसा क्या हुआ था, जिसके चलते धर्मेंद्र को आशा पारेख की धमकी का शिकार होना पड़ा था.
मुंह की बदबू से परेशान हो गई थीं आशा
जब फिल्म की शूटिंग दार्जिलिंग में चल रही थी, तो हर शाम पैकअप के बाद पूरी टीम साथ बैठकर देर रात तक शराब पीती थी. इससे आशा पारेख को काफी दिक्कत होने लगी. रात को शराब पीने के बाद सुबह सेट पर धर्मेंद्र प्याज खाते थे, ताकि शराब की महक छिप जाए. लेकिन प्याज की गंध और शराब की बदबू से आशा पारेख का हाल बुरा हो गया. आखिरकार, गुस्से में आकर उन्होंने धर्मेंद्र को साफ कह दिया कि जब तक शूटिंग चल रही है, वो शराब न पिएं.
धर्मेंद्र ने मान ली बात
आशा की इस चेतावनी का असर हुआ और धर्मेंद्र ने शराब छोड़ दी. बाद में आशा पारेख ने एक इंटरव्यू में खुद बताया कि दार्जिलिंग की ठंड में भी धर्मेंद्र ने उनकी बात मानकर शराब नहीं पी. बता दें कि इस फिल्म में धर्मेंद्र और आशा के अलावा बलराज साहनी, राजेंद्र नाथ, सुलोचना लाटकर और राज मेहरा जैसे कलाकारों ने भी अहम रोल निभाए थे. फिल्म की कहानी जितनी प्यारी थी, उतने ही मजेदार इसके शूटिंग के ये किस्से भी थे.
NDTV India – Latest
More Stories
CCS Meeting Today Live Updates: CCS Meeting Today Live Updates: आज होने वाली CCS की बैठक से असम पंचायत चुनाव में जीत तक, जानें देश-दुनिया का हर अपडेट
90 के दशक के ये सितारे अब दिखते हैं ऐसे, कुछ हो गए और स्टाइलिश तो कुछ को पहचानना मुश्किल
भारत की कार्रावई से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय राजनयिक को क्यों दे दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, पढ़ें