बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के डीजीपी आलोक राज के सामने मंच पर हाथ जोड़ लिये, जिसे देख सब हैरान हो गए.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य के डीजीपी के सामने हाथ जोड़े. दरअसल, मौक़ा था राज्य में नवनियुक्त 1239 पुलिस अवर निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र समारोह का, जहां नीतीश कुमार ने अपने भाषण के दौरान राज्य के पुलिस महानिदेशक आलोक राज से जल्द से जल्द पुलिस विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने के लिए हाथ जोड़ लिये.
मंच पर खड़े नीतीश कुमार ने डीजीपी आलोक राज से कहा कि राज्य में पुलिस विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए… मैं हाथ जोड़कर आपसे प्रार्थना करता हूं.” सीएम नीतीश को ऐसा करते देख, मंच पर दूसरी ओर बैठे डीजीपी आलोक राज अपनी कुर्सी से खड़े हो गए और सैल्यूट करने लगे. इस पर नीतीश कुमार ने कहा- अरे बताइए कब तक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी? इसके बाद डीजीपी आलोक राय दूसरी ओर लगे माइक पर गए और कहा कि श्रीमान हम जल्द से जल्द पुलिस अवर निरीक्षकों को फील्ड में नियुक्ति करेंगे.
इसके बाद पूरे कार्यक्रम में लोग मुस्कुराने लगे. मंच पर बैठे जेडीयू के नेता भी मुस्कुराने लगे.
NDTV India – Latest
More Stories
आज है नेताजी ‘सुभाष चंद्र बोस’ जयंती, यहां जानिए 10 लाइनों में उनके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य
FD Rates 2025: फिक्स्ड डिपॉजिट पर पाएं 9% तक का मुनाफा, SBI-PNB भी नहीं दे पा रहे इतना रिटर्न
1971 के बाद पहली बार ढाका में ISI… बांग्लादेश और पाकिस्तान की बढ़ती नजदीकियां क्या बढ़ा देंगी भारत की टेंशन