प्रियंका का अलग अंदाज पूरे परिवार के लिए परेशानियों का सबब बन गया, जिसके बाद पिता ने घर के चारों ओर लोहे की ग्रिल लगवा दी.
अपनी काबिलियत के दम पर बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. लाखों दिलों पर राज करने वाली प्रियंका ने काफी कम उम्र में ही ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा. पीसी बचपन के कुछ साल अमेरिका में बिताने के बाद वापस भारत आ गईं और बरेली में अपने माता-पिता के साथ रहने लगीं. हालांकि, बरेली आने के बाद भी प्रियंका का पहनावा, चलने का तरीका और बात करने का ढंग सब किसी अमेरिकी टीनएजर जैसा था, जिस वजह से कई बार उन्हें अवांछित अटेंशन मिलने लगा. प्रियंका का अलग अंदाज पूरे परिवार के लिए परेशानियों का सबब बन गया, जिसके बाद पिता ने घर के चारों ओर लोहे की ग्रिल लगवा दी. एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा ने एक हालिया इंटरव्यू में पीसी के बचपन से जुड़ी कुछ बातें शेयर की है.
घर के चारों ओर लोहे का ग्रिल
इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने बताया कि बरेली की लड़कियों से अलग होने की वजह से प्रियंका को बेवजह की अटेंशन मिलने लगी. कुछ ऐसी चीजें हुई की पिता ने घर के चारों ओर लोहे का ग्रिल लगवा दिया. दरअसल, जब प्रियंका अमेरिका से वापस आईं तो उनके चलने, कपड़े पहनने और बात करने का तरीका किसी अमेरिकी टीनएजर जैसा था, जिस वजह से लड़के उनका पीछा करने लगे. इसके बाद प्रियंका का एडमिशन एक कन्वेंट स्कूल में करवाया गया और स्कूल आने जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई. लेकिन लड़कों ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया और एक दिन एक लड़का दीवार फांदकर उनके घर में घुस गया.
वेस्टर्न कपड़े पहनना बंद
दीवार फांदकर अंजान शख्स के घर में घुसने की घटना ने प्रियंका के पूरे परिवार को डरा कर रख दिया. इसके बाद पिता डॉ. अशोक चोपड़ा ने न सिर्फ पूरे घर बल्कि छत को भी लोहे के ग्रिल से कवर करवा दिया. इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने बताया कि इस घटना के बाद पीसी और उनके पिता के बीच कुछ सीरियस डिस्कशन हुआ और अगले ही दिन स्कूल से आने के बाद प्रियंका शॉपिंग के लिए गई. शॉपिंग के दौरान एक्ट्रेस ने केवल हल्के रंग के सलवार सूट की ही खरीदारी की. प्रियंका ने वेस्टर्न कपड़े नहीं पहनने का फैसला लिया और केवल सलवार-सूट पहनने लगी.
NDTV India – Latest
More Stories
आपके समर्थन के लिए धन्यवाद : अमेरिकी राष्ट्रपति से तीखी बहस के बाद जेलेंस्की ने कहा
मुझे डिक्टेट मत करो… ट्रंप और जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में ‘तू-तू, मैं-मैं’ का पूरा किस्सा पढ़िए
शांति के लिए तैयार नहीं हैं जेलेंस्की: मुलाकात के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप