Jammu and Kashmir Election: जम्मू और कश्मीर में पहले चरण के मतदान में शुरुआती 4 घंटों में बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है. घाटी के वोटरों में उत्साह देखने को मिल रहा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 32.69 प्रतिशत और सबसे कम पुलवामा में 20.37 फीसदी वोटिंग हुई है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है और लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक 26.7 प्रतिशत मतदान हुआ है. कुलगाम और शोपियां 26 प्रतिशत मतदान हुआ है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 घंटों में 11.1 प्रतिशत मतदान हुआ है. जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पिछली बार 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 60.3 रहा था. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार वोटिंग प्रतिशत में इजाफा होगा. डोडा के जिला चुनाव अधिकारी हरविंदर सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे घरों से निकलें और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.
दोपहर 1 बजे तक हुई 41.17% वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में इस बार वोटिंग प्रतिशत का रिकॉर्ड बन सकता है. दोपहर 1 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत सामने आने के बाद, तो यही लग रहा है. 1 बजे तक जम्मू-कश्मीर में कुल 41.17% वोटिंग हो गई है. अनंतनाग में 37.90%, डोडा में 50.81%, किश्तवाड़ में 56.86%, कुलगाम में 39.91%, पुल्वामा में 29.84%, रामबन में 49.68% और शोपियां में 38.72% वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग का कहना है कि वोटरों में उत्साह देखने को मिल रहा है.
वोटरों में उत्साह, 11 बजे तक 26.72% वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में पहले चरण के मतदान में शुरुआती 4 घंटों में बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है. घाटी के वोटरों में उत्साह देखने को मिल रहा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 32.69 प्रतिशत और सबसे कम पुलवामा में 20.37 फीसदी वोटिंग हुई है. इसके अलावा, डोडा में 32.20 फीसदी, अनंतनाग में 25.5 प्रतिशत, कुलगाम 25.95 प्रतिशत, पुलवामा 20.37%, रामबन में 31.25 और शोपिंयां में 25.96% वोटिंग हुई है.
9 बजे तक किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा, पुलवामा में सबसे कम मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में पहले चरण के मतदान में शुरुआती 2 घंटों यानि सुबह 9 बजे तक कुल 11.11 प्रतिशत मतदान हुआ है. ईसीआई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा सुबह 9 बजे तक 14.83 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पुलवामा में सबसे कम 9.18 परसेंट वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक अनंतनाग में 10.26 प्रतिशत, डोडा में 12.90%, कुलगाम में 10.77 फीसद, रामबन में 11.91 प्रतिशत और शोपियां में 11.44 प्रतिशत मतदान हुआ.
डोडा के जिला चुनाव अधिकारी हरविंदर सिंह ने कहा, ‘मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है. लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मुझे उम्मीद है कि इस बार हम अच्छा मतदान कर पाएंगे. स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से बहुत अच्छा मतदान चल रहा है… जो लोग घर पर बैठे हैं, उन्हें अपने घरों से बाहर आना चाहिए और अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.’
जल-भुन उठेगा पाकिस्तान,घाटी में बूथों पर उमड़ी भीड़ बता रही हवा रुख किस ओर है…
घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जम्मू-कश्मीर में करीब एक दशक बाद हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत चिनाब घाटी में बुधवार को मतदान शुरू हो गया, जिसमें 7.14 लाख पात्र मतदाता 64 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. चिनाब घाटी के जिलों डोडा, किश्तवाड़ और रामबन में आठ विधानसभा सीटों के 1,328 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. पिछले तीन महीनों में इस क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों में तेजी देखी गई है, जिसमें छह सैन्यकर्मी और चार आतंकवादी मारे गए हैं. चिनाब घाटी के अलावा, विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां के चार जिले भी शामिल हैं, जिनमें 16 विधानसभा क्षेत्र हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
अवैध तरीके से भारत में घुसा, नाम बदला… जानें किस तरह से इतने महीनों तक छिपा रहा सैफ का हमलावर
महिला ने बैठने से पहले साफ की ट्रेन के 2AC कोच की सीट, फिर जो देखने को मिला, वायरल Video देख हैरान रह गई पब्लिक
15 दिन सुबह खाली पेट पानी में उबालकर पी लें ये 3 चीजें, फिर जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप