जम्मू शहर और संभाग के अन्य प्रमुख कस्बों में सुबह पांच बजे विस्फोट की आवाजें सुनी गईं और सायरन बजने लगे. सीमा पार से हो रही भीषण गोलाबारी के कारण सीमावर्ती इलाकों में निवासी रात भर जागते रहे. रक्षा अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से पश्चिमी सीमाओं पर ड्रोन और अन्य हथियारों से हमले शनिवार को भी जारी रहे. जम्मू शहर और संभाग के अन्य प्रमुख कस्बों में सुबह पांच बजे विस्फोट की आवाजें सुनी गईं और सायरन बजने लगे. सीमा पार से हो रही भीषण गोलाबारी के कारण सीमावर्ती इलाकों में निवासी रात भर जागते रहे. रक्षा अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से पश्चिमी सीमाओं पर ड्रोन और अन्य हथियारों से हमले शनिवार को भी जारी रहे. NDTV India – Latest
More Stories
20 या 50 नहीं 7 करोड़ रुपये का एक गिलास जूस बेच रहे हैं अमिताभ बच्चन, वीडियो देख चकरा जाएगा दिमाग
ये है सबसे ज्यादा फ्लॉप देने वाला हीरो, दे चुका है 6 ब्लॉकबस्टर, 7 सुपरहिट, 36 हिट, कभी बी ग्रेड फिल्मों में काम कर पड़ा था इमेज पर असर
ये है दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज, एक एपिसोड पर खर्च हुआ 480 करोड़, ना ये पंचायत और ना ही मिर्जापुर