जयपुर में पीएम मोदी का रोड शो, 45 हजार करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात​

 जयपुर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा था, ‘विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए विकसित राजस्थान भी जरूरी है. इसी कड़ी में आज दोपहर जयपुर में राज्य सरकार के ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम का हिस्सा बनूंगा, इसमें रेल-सड़क सहित कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सौभाग्य मिलेगा.’

जयपुर में पीएम मोदी का रोड शो हुआ इसमें लोगों की भारी भीड़ जुटी. रोड शो में शामिल हो रहे लोगों ने फूलों से पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. राजस्थान सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान दौरे पर हैं. 45 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये प्रोजेक्ट पानी की चुनौती का स्थायी समाधान करेगा.इसके अलावा रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. पीएम मोदी ने भजनलाल सरकार के 1 साल पूरे होने पर बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा सुशासन की गारंटी है. अन्य राज्यों में भाजपा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है. देश ने लोकसभा को भाजपा को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है. बीते 60 सालों में हिन्दुस्तान में ऐसा नहीं हुआ. 

21 जिलों में पानी की समस्या होगी खत्म

इसके अलावा पीएम मोदी पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे. 11 नदियों को इस परियोजना के तहत जोड़ा जाएगा, इससे प्रदेश के 21 जिलों में पानी की समस्या खत्म हो जाएगी. पीकेसी-ईआरसीपी में चंबल और इसकी सहायक नदियां पार्वती, कालीसिंध, कुनो, बनास, बाणगंगा, रूपरेल, गंभीरी और मेज शामिल हैं. नवनेरा बैराज से पानी गलवा बांध तक लाया जाएगा. यहां दो हिस्सों में ईसरदा बांध और बीसलपुर बांध तक पानी पहुंचेगा. नवनेरा से चंबल नदी पर जल सेतु बनाकर पानी मेज नदी तक आएगा. इससे राजस्थान की 2.80 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई करने के लिए पानी मिलेगा.

प्रदेश की 40 फीसदी आबादी को साफ पानी

पहले प्रदेश की सिर्फ 80 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होती थी. लेकिन, अब 2 लाख नया क्षेत्र जोड़ा जाएगा और इसका लाभ 25 लाख किसान परिवारों को होगा. इससे प्रदेश की 40 फीसदी आबादी तक साफ पानी पहुंचेगा. पीकेसी-ईआरसीपी से राजस्थान के झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, करौली, धौलपुर, भरतपुर, डीग, दौसा, अलवर, खैरथल-तिजारा, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड़, अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, दूदू जिले की जनता को पीने के पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

पीएम मोदी ने एक्स पर क्या लिखा

यहां से पंपिंग कर पहले बने गलवा बांध तक जाएगा, गलवा से 31 किलोमीटर दूर ईसरदा तक पानी पहुंचेगा. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी दो बैराज का भी शिलान्यास करेंगे. बता दें कि कूल नदी पर रामगढ़ बैराज और पार्वती नदी पर महलपुर बैराज का निर्माण होगा. जयपुर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, ‘विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए विकसित राजस्थान भी जरूरी है. इसी कड़ी में आज दोपहर राज्य सरकार के ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम का हिस्सा बनूंगा, इसमें रेल-सड़क सहित कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सौभाग्य मिलेगा.’

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)

 NDTV India – Latest