जया की एक लाइन ने बदल दी थी रेखा की किस्मत, एक जवाब ने पलट दिया था पूरा खेल, खत्म कर दिया बिग बी-रेखा का रिश्ता​

 अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी बॉलीवुड की एक ऐसी अधूरी प्यार की दास्तां है, जो भले ही 70 के दशक में शुरू हुई हो लेकिन आज भी उसकी चर्चा होती है.

अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी बॉलीवुड की एक ऐसी अधूरी प्यार की दास्तां है, जो भले ही 70 के दशक में शुरू हुई हो लेकिन आज भी उसकी चर्चा होती है. जया, रेखा और अमिताभ के लव ट्रायएंगल और इसकी दिलचस्प कहानी ने हमेशा से सिने प्रेमियों का ध्यान खींचा. अमिताभ और रेखा के बीच प्यार परवान चढ़ रहा था, तभी धीमी आवाज में ये बात जया तक पहुंच गई और फिर जो हुआ वह आज इतिहास के पन्नों पर लिखा जा चुका है. जया ने रेखा से कुछ ऐसा कहा कि वह उलटे पांव अमिताभ के जिंदगी से बाहर निकल गईं.

रेखा के लिए अमिताभ ने कर दी थी एक एक्टर की पिटाई

रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार का सिलसिला साल 1976 में फिल्म दो अंजाने के सेट से शुरू हुआ था. हालांकि ये रिश्ता तब लोगों के ध्यान में आया जब शूटिंग के दौरान रेखा के साथ बदसलूकी करने पर अमिताभ ने एक को-स्टार की पिटाई कर दी थी. खबर फैली तो ये जया तक भी पहुंची. जया ये सुन अपने होश खो बैठी, फिर उन्होंने एक दिन रेखा को खाने पर बुलाया.

जया ने आखिर क्या कहा?

रेखा को लगा कि शायद वह लड़ाई झगड़ा करेंगी लेकिन जया ने ऐसा कुछ नहीं किया. जया बहुत ही प्यार से रेखा से मिलीं और उन्हें साथ में बैठ कर खाना खिलाया. पूरा घर घूमाया और खूब खातिरदारी की. लेकिन जानें से पहले जया ने रेखा से कुछ ऐसा कहा कि वह लौट कर न तो कभी अमिताभ के घर आईं, न ही उनकी जिंदगी में. जया ने रेखा से कहा, ‘मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूंगी’.

रेखा समझ चुकी थीं कि अमिताभ और उनका रिश्ता कभी पूरा नहीं हो सकता और वह खुद ब खुद उनकी जिंदगी से दूर हो गईं. फिल्म सिलसिला में आखिरी बार दोनों साथ में दिखे, लेकिन इसके बाद कभी भी स्क्रीन शेयर नहीं किया. कहा जाता है कि सिलसिला की कहानी रेखा, अमिताभ और जया की असली कहानी है.

 NDTV India – Latest