पुलिस को मृतक महिला का शव एटा जिले में एक खेत से मिला था. पुलिस ने जब उसकी पहचान कराई तो पता चला कि उसका नाम अलका है. महिला के शव को देखने के बाद पुलिस को शक हुआ और फिर इस मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच की गई.
उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने अपनी बेटी की हत्या के लिए जिस शख्स को सुपारी दी थी, उसे उसी महिला की बेटी से प्यार हो गया. और उसने महिला की बेटी की हत्या करने की जगह उस महिला की ही हत्या कर दी. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी मां अपनी बेटी के व्यवहार से तंग आ चुकी थीं. इसलिए उसने अपनी 17 वर्षीय बेटी की हत्या की सुपारी दे डाली. यह मामला उस वक्त सामने आया जब 6 अक्टूबर को एटा जिले में एक महिला का शव खेत में मिला.
पुलिस ने जब मृतक महिला की पहचान करने की कोशिश की तो पता चला कि महिला का नाम अलका है. पुलिस ने जब जांच को और आगे बढ़ाया तो पता चला कि अलका ने 38 वर्षीय सुभाष सिंह को अपनी बेटी की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी. अलका ने सुभाष को बताया था कि वह अपनी बेटी के व्यवहार से तंग आ चुकी हैं.
कहानी में ट्विस्ट उस वक्त जब सुभाष सिंह खुद अलका की बेटी का प्रेमी निकला.इस बात की खबर अलका को नहीं थी. सुभाष में बाद में अलका की बेटी को बता दिया कि उसकी मां ने उसे मारने की सुपारी दी है. पुलिस के अनुसार बाद में सुभाष ने अपनी प्रेमिकी की जगह अलका की ही हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने सुभाष को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अलका की बेटी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर जा रही है.
घर से भी भाग चुकी थी लड़की
पुलिस की जांच में पता चला है कि मृतक महिला (अलका) की बेटी कुछ महीने पहले एक दूसरे युवक के साथ घर छोड़कर भाग गई थी. बाद जब अलका की बेटी वापस घर आई तो उसने उसे अपने मायके फर्रुखाबाद भेज दिया था. फर्रुखाबाद में ही सुभाष की इस लड़की से मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच फोन नंबर भी एक्चेंज हुए. जब लड़की के मामा को पता चला कि वह यहां भी किसी दूसरे लड़के से बात करती है तो उसने अलका को फोन करके अपनी बेटी को वापस ले जाने के लिए कहा. अपनी बेटी की इसी हरकत से अलका आगबबूला हो गई और उसे खत्म करवाने का फैसला कर लिया.
NDTV India – Latest
More Stories
क्या आंवला खाने से सच में बालों की ग्रोथ बढ़ती है? जानिए आंवला किस समय और एक दिन में कितना खाना चाहिए
महाकुंभ में डुबकी के बाद CM योगी का केजरीवाल को चैलेंज- जरा यमुना में मंत्रियों के साथ स्नान करके दिखाएं
क्यों आजकल के पेरेंट्स बच्चों को नहीं खाने दे रहे शुगर, जान लेंगे तो आप भी करेंगे तौबा, खुल जाएँगी आंखें