पृथ्वीराज सुकुमारन को आपने बहुत से अवतारों में देखा होगा. वो बहुत सी फिल्मों में एक्शन रोल में नजर आ चुके हैं. हाल ही में आई सालार मूवी में उनकी एग्रेसिव लुक दिख ही चुका है.
पृथ्वीराज सुकुमारन को आपने बहुत से अवतारों में देखा होगा. वो बहुत सी फिल्मों में एक्शन रोल में नजर आ चुके हैं. हाल ही में आई सालार मूवी में उनकी एग्रेसिव लुक दिख ही चुका है. इसके बाद वो द गोट लाइफ में भी नजर आए. अधुजीवितम नाम की इस मूवी में पृथ्वीराज सुकुमारन बेहद संजीदा रोल में नजर आए थे. एक्शन पैक्ड रोल में दिखने वाले पृथ्वीराज सुकुमारन कॉमेडी रोल्स में भी बेहद शानदार काम करते हैं. उनकी कॉमिक एक्टिंग की बदौलत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के जबरदस्त झंडे गाढ़े और खूब जमकर कमाई भी की. क्या आप जानते हैं इस फिल्म का नाम.
कौन सी है ये फिल्म?
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उस फिल्म का नाम है गुरुवायूर अंबलनदायिल. इसी साल रिलीज हुई फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में है. उनके अलावा फिल्म में बेसिल जॉसफ और निखिला वर्मा भी हैं. मलयालम भाषा की इस मूवी को डायरेक्ट किया है विपिन दास ने. इस फिल्म का कुल बजट तीस करोड़ रु था. इतने कम बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नब्बे करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई की थी. जिस वजह से फिल्म साल की छठवीं हाईएस्ट ग्रोसिंग मलयालम फिल्म बनी. और हाईएस्ट ग्रोसिंग मलयालम फिल्म ऑफ ऑल टाइम की लिस्ट में नवें नंबर पर रही.
जीजा साले के प्यार की मजेदार कहानी
ये फिल्म आनंदन और वीनू नाम के दो शख्स की कहानी है. जो आपस में जीजा साले का रिश्ता शेयर करते हैं. दोनो की शादी को लेकर फिल्म में बहुत सारा कंफ्यूजन फैला हुआ है. उस पर आनंदन अपनी शादी को टालने को लेकर बहुत सारी जुगत भिड़ाता है. जिसकी वजह से फिल्म में बैक टू बैक खूब सारे कॉमिक सिचुएशन बनती है. हालांकि फिल्म खत्म होने तक सारा कंफ्यूजन खत्म हो जाता है. और आनंदन शादी के लिए तैयार हो जाता है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन आनंदन के रोल में ही हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
CUET UG 2025: एनटीए ने जारी किया वेबसाइट, आने वाला है सीयूईटी यूजी का नोटिफिकेशन
JEE Main 2025 पेपर 2 रिजल्ट घोषित, पेपर 2 ए में महाराष्ट्र के पटने नील संदेश और पेपर 2 बी में सुनिधि सिंह ने किया टॉप, स्टेटवाइज Topper List लिस्ट देखें
जब धर्मेंद्र ने इस एक्शन स्टार की हूबहू उतारी थी नकल, रिलीज होते ही फिल्म ने सिनेमाघरों में मचा दिया था तहलका