अदाणी ग्रुप के निदेशक जीत अदाणी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच फरवरी में राज्य के व्यापार शिखर सम्मेलन के दौरान समूह द्वारा प्रस्तावित 50,000 करोड़ रुपये के निवेश पर चर्चा हुई.
अदाणी ग्रुप असम में 50 हजार करोड़ का निवेश करने जा रही है. इस बात की घोषणा फरवरी में आयोजित ‘एडवांटेज असम 2.0’ में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने की थी. अब इस निवेश से जुड़े अलग-अलग प्रस्तावों को अमलीजामा पहनाने पर काम शुरू हो गया है. इसी कड़ी में रविवार को अदाणी ग्रुप के निदेशक जीत अदाणी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच फरवरी में राज्य के व्यापार शिखर सम्मेलन के दौरान समूह द्वारा प्रस्तावित 50,000 करोड़ रुपये के निवेश पर चर्चा हुई.
मुलाकात में असम में अदाणी ग्रुप के निवेश और राज्य के विकास को लेकर चर्चा की गई. मुलाकात के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य सरकार को उम्मीद है कि विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए अदाणी समूह के प्रस्ताव जल्द ही हकीकत बन जाएंगे.
जीत अदाणी और उनकी टीम के साथ हुई चर्चा
जीत अदाणी से हुई मुलाकात के बारे में ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने लिखा, ‘‘एडवांटेज असम के दौरान, अदाणी समूह ने 50,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई थी. आज अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हमने अदाणी समूह के निदेशक जीत अदाणी और उनके दल से साथ इस प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने पर गहन बैठक की.”
एयरो-सिटी का भी राज्य में होगा निर्माण
उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हमने एयरो-सिटी, होटल, सीमेंट संयंत्र और प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास में महत्वपूर्ण निवेश से संबंधित जिन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं, वे जल्द ही शुरू हो जाएंगे.” मालूम हो कि फरवरी में ‘एडवांटेज असम 2.0′ व्यापार शिखर सम्मेलन में अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने 50,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी.
सीमेंट प्लांट, लॉजिस्टिक पार्क सहित कई और बड़े प्रोजेक्ट
राज्य में सीमेंट प्लांट, ताप विद्युत परियोजना के निर्माण सहित अन्य प्रोजेक्ट पर एमओयू साइन के नजरिए से यह बैठक अहम मानी जा रही है. असम में जोगीघोपा मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क, होटल और शहरी सुविधाओं सहित बुनियादी ढांचे के विकास पर चर्चा हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अदाणी समूह को भूमि आवंटन और मंजूरी में तेजी लाने का आश्वासन दिया.
बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी भी रहे मौजूद
वहीं, जीत अदानी ने राज्य के सक्रिय दृष्टिकोण की सराहना की और असम के विकास में निवेश करने के समूह की प्रतिबद्धता दोहराई. इस बैठक में उद्योग मंत्री बिमल बोरा, केएएसी सीईएम तुलसीराम रोंगहांग, डिमा हसाओ सीईएम डेबोलाल गोरलोसा, मुख्य सचिव रवि कोटा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
NDTV India – Latest