70-80 के दशक की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) की फिल्म का फेमस गाना ‘दम मारो दम’ आज भी हर किसी की जुबां पर रहता है.
70-80 के दशक की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) की फिल्म का फेमस गाना ‘दम मारो दम’ आज भी हर किसी की जुबां पर रहता है. साल 1971 में आई फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ का ये गाना काफी हिट हुआ था. जिसे आशा भोसले ने गाया था. तब उन्हें गाने के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड भी दिया गया था. फिल्म में जीनत की एक्टिंग ने भी धमाल मचा दिया था, उन्हें रातों-रात शोहरत मिल गई थी लेकिन गाने को लेकर वह बुरी तरह फंस गई थी. इस गाने को सरकार ने बैन लगा दिया था. जिस पर खूब बवाल और विवाद हुआ. आइए जानते हैं आखिर इतने पॉपुलर गाने पर रोक क्यों लगा दी गई थी.
दम मारो दम गाना क्यों हुआ बैन
फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ का गाना ‘दम मारो दम’ रिलीज होते ही चर्चा में आ गया था. इस गाने पर जीनत अमान के ठुमके देखने लायक थे. एक्ट्रेस और बाकी डांसर्स चिलम और गांजा फूंकते हुए डांस शूट किए थे. जैसे ही गाने के विजुअल सामने आए विवाद छिड़ गए. आलम यह हो गया कि सरकार को भी यह गाना पसंद नहीं आया और इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ मानते हुए सरकार ने इस पर रोक लगा दी.
रेडियो ने भी गाना चलाने से कर दिया इनकार
‘दम मारो दम’ गाने को लेकर विवाद इतना ज्यादा गहरा गया था कि ऑल इंडिया रेडियो ने भी इसे चलाने से मना कर दिया था. माना जाता है कि फिल्म के इस गाने की शूटिंग के लिए जीनत अमान ने इतनी ज्यादा चिलम फूंक ली थी कि सही तरह चल भी नहीं पा रही थीं. इसका खुलासा खुद एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने किया था.
नंबर-1 सॉन्ग था दम मारो दम
जब इस गाने को ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन ने नहीं चलाया तब फेमस रेडियो स्शेन सीलो पर इसे खूब चलाया गया. कहा जाता है कि इस गाने ने रेडियो की दुनिया में लगातार 5 महीनों तक राज किया था. यह उस समय का नंबर-1 गाना बन गया था. गाने को लेकर आशा भोंसले की भी खूब आलोचना की गई. गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे और म्यूजिक आरडी बर्मन ने दिया था.
NDTV India – Latest
More Stories
चाय के शौकीन एक बार जरूर देख लें ये VIDEO, सफर के दौरान चाय पीने से कर लेंगे तौबा
पार्किंग में पहले फ्लोर की दीवार तोड़ते हुए धड़ाम से नीचे गिरी कार, ड्राइवर की इस एक गलती की वजह से हुआ भयानक हादसा
किले की छत पर चढ़कर सांड ने लगा दी छलांग, तमाशा देखती रही भीड़, बनाती रही VIDEO