Jaunpur Anurag Yadav Murder Case: जौनपुर में हुए हत्याकांड को लेकर राजनीति गरमा गई है. हालांकि, प्रशासन भी इस मामले को काफी गंभीरता से ले रहा है.
Jaunpur Anurag Yadav Murder Case: जौनपुर केअनुराग यादव हत्याकांड प्रकरण से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आरोपी रमेश अपने हाथों में तमंचा लिए हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में कुछ लोग आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं है. जब लोगों द्वारा रोके जाने के बाद आरोपी तमंचा नहीं चला पाया, तो उसने तलवार से अनुराग का गला काट दिया. इस वीडियो को देखकर लोग अपना रोष जाहिर करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, जमीनी विवाद की वजह से अनुराग यादव को मौत के घाट उतार दिया गया. इस घटना के बाद पूरे जौनपुर में हड़कंप मच गया है. कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. जिलाधिकारी जौनपुर, डॉ. दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉ. अजय पाल शर्मा ने इस घटना के संबंध में बयान जारी किया है.
आईपीएस अजय पाल शर्मा ने कहा ने कहा, “यह जमीनी विवाद से जुड़ा मामला है. डीएम खुद इस मामले को संज्ञान में ले चुके हैं. कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस घटना में संलिप्त आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह जघन्य अपराध है. ऐसे अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. मामले की जांच कर रिपोर्ट न्यायिक आयोग को सौंपेंगे, ताकि आगे की रूपरेखा निर्धारित हो सके.”
बता दें कि इस घटना पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, “मौजूदा सरकार और अपराध में अजीबोगरीब संबंध देखने को मिल रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. अपराध और सरकार साथ साथ चल रहे हैं. इसके अलावा, सरकार जितनी निष्क्रिय होती जा रही है, उतनी ही तेजी से अपराध से जुड़े लोग सक्रिय होते जा रहे हैं.”
NDTV India – Latest
More Stories
Karan Arjun Re-Release Box Office Day 1: 2024 की रि रिलीज फिल्मों में दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी करण अर्जुन, पहले दिन इतनी की कमाई
Guru pradosh vrat 2024 : नवंबर में इस दिन रखा जाएगा गुरु प्रदोष व्रत, यहां जानिए भोग और पूजा मुहूर्त
बाबा रामदेव ने बताया 5 मिनट का नुस्खा, इससे पूरे शरीर का पॉल्यूशन, रेडिएशन और टॉक्सिंस निकल आएगा बाहर