एक्शन मूवीज हमेशा से ही बॉलीवुड प्रेमियों की पहली पसंद रही हैं. एक अलग दर्शक वर्ग है जो मूवी थियेटर में सिर्फ हीरो का टशन, विलेन का स्वैग और धुआंधार एक्शन को देखना ही पसंद करता है.
एक्शन मूवीज हमेशा से ही बॉलीवुड प्रेमियों की पहली पसंद रही हैं. एक अलग दर्शक वर्ग है जो मूवी थियेटर में सिर्फ हीरो का टशन, विलेन का स्वैग और धुआंधार एक्शन को देखना ही पसंद करता है. हवा में उड़ती कारें, विलेन के गुंडे ये सब उन्हें रास भी बहुत आता है. ऐसी ही दर्शकों की वजह से बहुत से डायरेक्टर्स की पहचान ही एक्शन डायरेक्टर के रूप में बन चुकी है. जिनका नाम सुनकर ही पब्लिक थियेटर तक खिंची जाती है और मूवी में चल रहे लात घूंसों सहित हाईटैक एक्शन को भी खूब पसंद करती है. ऐस एक्शन डायरेक्टर्स के लिए ये साल कैसा साबित हुआ.
कैसा रहा एक्शन डायरेक्टर्स का ये साल?
बैंग बैंग (Bang Bang) और पठान (Pathan) जैसी मूवी बना चुके सिद्धार्थ आनंद की इस साल फाइटर मूवी रिलीज हुई. इस साल की शुरुआत में ही रिलीज हुई ये मूवी हवाई एक्शन से भरपूर होने के साथ साथ देशभक्ति के भाव से भी भरी हुई थी. फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार नजर आई. तीन सौ करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली ये इस साल की पहली फिल्म बनी थी. अयान मुखर्जी ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्म बना चुके हैं. हालांकि इस साल उनकी कोई खास मूवी रिलीज नहीं हुई.
अली अब्बास का नाम भी देश के अच्छे एक्शन डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल है. वो सुल्तान, टाइगर जिंदा है, ब्लडी डैडी और गुंडे जैसी एक्शन फिल्म बना चुके हैं. इस साल उनकी बड़े मियां छोटे मियां मूवी रिलीज हुई. हालांकि ये मूवी इस साल कुछ कमाल नहीं दिखा सकी.
रोहित शेट्टी की मूवी हुई रिलीज
इस साल रोहित शेट्टी की मूवी सिंघम अगेन भी रिलीज हुई. इस फिल्म से फैन्स को खासी उम्मीदें थीं. क्योंकि एक्शन सीन रचने के मामले में रोहित शेट्टी हमेशा ही बहुत शानदार साबित हुए हैं. उस पर से अजय देवगन और करीना कपूर स्टारर इस मूवी का बजट भी तगड़ा था. रिपोर्ट्स की मानें तो सिंघम अगेन 350 करोड़ रु. में बनकर तैयार हुई. फिल्म ने ठीक ठाक कमाई भी की. लेकिन भारी बजट की वजह से ज्यादा मुनाफा हासिल नहीं कर सकी.
NDTV India – Latest
More Stories
डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी आज : 40 साल बाद इनडोर शपथ ग्रहण समारोह, जानिए टाइमिंग और कौन-कौन होगा शामिल
क्या इजरायल ने ट्रंप की वजह से स्वीकारी गाजा सीजफायर डील, इजरायली विदेश मंत्री ने बताया ‘सच’
जल्दी करें, भारी छूट पर खरीद लें ये ब्रांडेड इयरफोन्स, ऑफर्स ऐसे नहीं हटा पाएंगे नज़रें