US-China Tariff War: अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वॉर अब और तेज होती नजर आ रही है. अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 पर्सेंट कर दिया है.
US-China Tariff War:अमेरिकी टैरिफ को लेकर दुनिया भर में मची खलबली के बीच बुधवार देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो बड़े ऐलान किए. पहला ऐलान चीन के साथ जारी टैरिफ वॉर को और तेज करने की थी. जबकि दूसरा ऐलान ट्रैरिफ पर 90 दिन के ब्रेक का था. ट्रंप के इस ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर मार्केट में उछाल तेजी देखी जा रही है. ट्रंप ने कहा कि टैरिफ पर कई देशों ने सहयोग किया. इन देशों ने जवाबी कार्रवाई नहीं की. ऐसे में ट्रंप ने 75 देशों पर ट्रैरिफ में 10 प्रतिशत की कमी का ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा सहयोग करने वाले देशों पर टैरिफ नहीं बढ़ाया जाएगा. लेकिन चीन की जवाबी कार्रवाई से भड़के अमेरिका ने ड्रैगन पर टैरिफ और बढ़ा दिया है.
चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ
अमेरिका और चीन के बीच छिड़ा टैरिफ वॉर थमता नजर नहीं आ रहा है. अमेरिका ने चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. जिसके बाद चीन ने भी 85 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की. चीन की इस घोषणा के कुछ घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी सामानों पर टैरिफ 104 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत करने की घोषणा कर दी है. राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रूथ सोशल पर इस बात की घोषणा की. ट्रंप की इस घोषणा के साथ ही दुनिया की दो महाशक्तियों के बीच चल रहा टैरिफ वॉर और तेज होता नजर आ रहा है.
खबर अपडेट की जा रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
अभी चले जाओ… 30 दिन से ज्यादा रुकने वाले विदेशी नागरिकों को ट्रंप सरकार की चेतावनी, नहीं तो जेल
आंध्र प्रदेश में एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने से आठ लोगों की मौत, सात अन्य घायल
मुर्शिदाबाद हिंसा: BJP का बड़ा दावा- घर छोड़कर भाग रहे हैं हिंदू; अब तक 150 गिरफ्तार