January 22, 2025
ट्रंप ने सबको कर दिया हैरान, 'होस्ट' को बनाया रक्षामंत्री, मस्क को भी जिम्मेदारी, जानिए टीम में कौन कौन

ट्रंप ने सबको कर दिया हैरान, ‘होस्ट’ को बनाया रक्षामंत्री, मस्क को भी जिम्मेदारी, जानिए टीम में कौन-कौन​

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी नई टीम का किया ऐलान. इस टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी नई टीम का किया ऐलान. इस टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है.

अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कई नए चेहरे को मौका दिया गया है. ट्रंप की नई टीम में एलन मस्क से लेकर विवेक रामास्वामी जैसे नए नामों को मौका मिला है. ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद दिए अपने संबोधन में भी एलन मस्क और उनकी कंपनी की तारीफ की थी. आइये जानते हैं आखिर डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनकी टीम में कौन-कौन शामिल होने जा रहे हैं…

ट्रंप की टीम में एलन मस्क की एंट्री

डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई टीम में अपने खास दोस्त एलन मस्क को भी जगह दी है. इस बात की अटकलें काफी समय से चल रही थी कि अगर ट्रंप चुनाव जीते तो उनकी टीम में एलन मस्क को जगह जरूर मिलेगी. राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद दिए अपने पहले भाषण में ही डोनाल्ट ट्रंप ने ये साफ कर दिया था कि वो एलन मस्क को नई सरकार में कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. उन्होंने अपने पहले भाषण में एलन मस्क और उनकी कंपनी स्पेसएक्स की जमकर तारीफ भी की थी.

फॉक्स न्यूज के एंकर पीट हेगसेथ को बनाया रक्षा मंत्री

डोनाल्ड ट्रंप की टीम में फॉक्स न्यूज के एंकर पीट हेगथा को भी जगह दी गई है. कहा जा रहा है कि ट्रंप पीट हेगथा को रक्षा मंत्री बनाने जा रहे हैं. वहीं,ट्रंप ने स्टीवेन विटकॉफ को मिड ईस्ट का प्रतिनिथ नियुक्त किया है. उनको ईराक और अफगानिस्तान युद्ध का भी तजुर्बा है. ट्रंप का यह चुनाव परंपरा से हटकर माना जा रहा है. पीट हेगसेथ ट्रंप के समर्थक माने जाते रहे हैं.

सुसी विल्स को भी अहम जिम्मेदारी

ड्रंप ने सुसी विल्स को भी अपनी टीम में अहम भूमिका देने का मन बना लिया है. यही वजह है कि वह ट्रंप की टीम शामिल की गई है. ट्रंप की टीम में उन्हें पहले स्थान पर रखा गया है. सुसी विल्स अमेरिकी इतिहास में पहली महिला चीफ-ऑफ-स्टाफ भी बन गई हैं. सुसी विल्स का एक लंबा राजनीतिक करियर रहा है. ट्रंप ने बीते दिनों अपने अभिभाषण के दौरान अपने सफल राष्ट्रपति चुनावी अभियान का श्रेय भी सुसी को ही दिया था.

कौन हैं मार्को रुबियो और माइक वॉल्ट्स

ट्रंप ने फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो को विदेश मंत्री और सांसद माइक वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का जिम्मा संभालने के लिए कहा है.रुबियो को भारत का दोस्त माना जाता है.वह भारत-अमेरिका संबंधों के समर्थक रहे हैं.वॉल्ट्ज भी भारत के पुराने समर्थक रहे हैं और वर्षों से भारत एवं भारतीय अमेरिकियों के लिए ‘कांग्रेसनल कॉकस’ के सह-अध्यक्ष भी रहे हैं.ट्रंप ने रुबियो को विदेश मंत्री और वॉल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुन कर अपने दूसरे प्रशासन के तहत भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने की गारंटी दी है.रुबियो और वॉल्ट्ज को ऐसे समय पर इन दोनों पदों के लिए चुना गया है जब रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी संसंद में बहुमत हासिल कर लिया है जिससे ट्रंप इसके दोनों सदनों पर नियंत्रण रख सकेंगे.

एलिस स्टेफनिक को बनाया संयुक्त राष्ट्र का राजदूत

सीएनएन के अनुसार ट्रंप ने अपनी सहयोगी एलिस स्टेफनिक को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में भेजने की पेशकश की है. स्टेफनिक ने राष्ट्रपति चुनावम में अहम सहयोगी की भूमिका निभाई थी. ट्रंप ने एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में अपने मंत्रिमंडल में सेवा देने के लिए अध्यक्ष एलिस स्टेफनिक को नामित करते हुए मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. एलिस एक अविश्वसनीय रूप से मजबूत, सख्त और स्मार्ट अमेरिका फर्स्ट फाइटर है.

टॉम होमन को भी किया शामिल

ट्रंप की टीम में अगला नाम टॉम होमन का है. ट्रंप ने टॉम होमन को अमेरिका की सीमाओं और अवैध अप्रवासियों के निर्वासन के प्रभारी बनाए गए हैं. इसके साथ ही टॉम होमन की सरकार में वापसी हुई है. आपको बता दें कि होमन ने ट्रंप के कार्यकाल के दौरान माइग्रेशन और सीमा शुल्क प्रवर्तन के पूर्व कार्यवाह निदेशक के रूप में कार्य किया था. वो शुरू से ही ट्रंप की जीरो टॉलरेंस की नीति के समर्थक रहे हैं.

रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर रखेंगे स्वास्थ्य नीति पर ध्यान

ट्रंप की नई टीम में रॉबर्ट एफ कैनेडी को भी शामिल किया गया है. कैनेडी ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में स्वास्थ्य नीति का जिम्मा संभाल सकते हैं. कैनेडी ने ट्रंप के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने अपनी इस नई जिम्मेदारी को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह अमेरिकी जल प्रणालियों को बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगे.

ली ज़ेल्डिन भी किए गए शामिल

डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व कांग्रेसमैन ली ज़ेल्डिन को न्यूयॉर्क स्टेट का एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी के एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर नियुक्ति किए गए हैं. ज़ेल्डिन ने भी अपने इस नए रोल को स्वीकार कर लिया है. ट्रम्प के सहयोगी 44 वर्षीय ज़ेल्डिन ने 2015 से 2023 तक कांग्रेस में कार्य किया. 2022 में, वह न्यूयॉर्क के गवर्नर की दौड़ में डेमोक्रेटिक मौजूदा कैथी होचुल से हार गए. ट्रम्प ने नियमों को वापस लेकर और अनुमति में तेजी लाकर देश के पहले से ही रिकॉर्ड उच्च तेल और गैस उत्पादन को अधिकतम करने के उद्देश्य से अमेरिकी ऊर्जा नीति में आमूल-चूल परिवर्तन करने का वादा किया है. ईपीए के प्रमुख के रूप में, ज़ेल्डिन उन नीतियों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

निक्की हेली और माइक पोम्पेओ को नहीं मिली जगह

ट्रंप की नई टीम में निक्की हेली और पोम्पेओ की जगह नहीं मिली है. निक्की हेली रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए ट्रंप की मुख्य प्रतिद्वंद्वी थीं. यह रेस हारने के बावजूद उन्होंने अपनी लोकप्रियता साबित की और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवा दी. निक्की हेली ने दक्षिण कैरोलिना के गर्वरन के रूप में भी काम किया है. लेकिन इस बार डोनाल्ट ट्रंप ने उन्हें अपनी सरकार में शामिल नहीं किया है. वहीं, बात अगर माइक पोम्पेओ ने ट्रंप प्रशासन में सीआईए के निदेशक के रूप में भी काम किया है. हालांकि, इस बार ट्रंप उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी देते नहीं दिख रहे हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.