डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी नई टीम का किया ऐलान. इस टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है.
अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कई नए चेहरे को मौका दिया गया है. ट्रंप की नई टीम में एलन मस्क से लेकर विवेकास्वामी जैसे नए नामों को मौका मिला है. ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद दिए अपने संबोधन में भी एलन मस्क और उनकी कंपनी की तारीफ की थी. आइये जानते हैं आखिर डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनकी टीम में कौन-कौन शामिल होने जा रहे हैं…
ट्रंप की टीम में एलन मस्क की एंट्री
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई टीम में अपने खास दोस्त एलन मस्क को भी जगह दी है. इस बात की अटकलें काफी समय से चल रही थी कि अगर ट्रंप चुनाव जीते तो उनकी टीम में एलन मस्क को जगह जरूर मिलेगी. राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद दिए अपने पहले भाषण में ही डोनाल्ट ट्रंप ने ये साफ कर दिया था कि वो एलन मस्क को नई सरकार में कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. उन्होंने अपने पहले भाषण में एलन मस्क और उनकी कंपनी स्पेसएक्स की जमकर तारीफ भी की थी.
फॉक्स न्यूज के एंकर पीट हेगसेथ को बनाया रक्षा मंत्री
डोनाल्ड ट्रंप की टीम में फॉक्स न्यूज के एंकर पीट हेगसेथ को भी जगह दी गई है. कहा जा रहा है कि ट्रंप पीट हेगसेथ को रक्षा मंत्री बनाने जा रहे हैं. वहीं,ट्रंप ने स्टीवेन विटकॉफ को मिड ईस्ट का प्रतिनिथ नियुक्त किया है. उनको ईराक और अफगानिस्तान युद्ध का भी तजुर्बा है. ट्रंप का यह चुनाव परंपरा से हटकर माना जा रहा है. पीट हेगसेथ ट्रंप के समर्थक माने जाते रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, टंकी फुल करवाने से पहले जानें ताजा रेट
आप भी सुबह खाली पेट पीते हैं मेथी का पानी, तो जानिए इसे कितने दिनों तक पीना है फायदेमंद
LIVE UPDATES : आज से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, वक्फ बिल पर हंगामे के आसार