तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक लावारिस कार से पुलिस ने पांच लोगों के शव बरामद किए हैं. यह सभी एक ही परिवार के हैं. साथ ही पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
तमिलनाडु (Tamil Nadu) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां पर एक लावारिस कार से पांच लोगों के शव बरामद हुए हैं. यह शव एक ही परिवार के लोगों के हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक, भारी कर्ज के कारण परिवार ने आत्महत्या कर ली. पुलिस अब इस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक, पुदुक्कोट्टई जिले में एक लावारिस कार में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिले हैं. पुलिस ने इस घटना को आत्महत्या का मामला बताते हुए कहा कि भारी कर्ज के कारण परिवार ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने कार से एक सुसाइड नोट बरामद किया है.
इसके साथ ही पुलिस ने इन लोगों की पहचान तमिलनाडु के सलेम के एक व्यवसायी परिवार के रूप में की है.
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या परिवार सूदखोरों के दबाव में था.
NDTV India – Latest
More Stories
आग से बचने को कूदे, दूसरी ट्रेन ने कुचला : प्वाइंटर्स में समझिए कैसे एक अफवाह ने निगली जिंदगियां
रूस का बुरा नहीं चाहता, तुरंत रोकिए यूक्रेन वार, नहीं तो… : डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को चेताया
गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल : इन रूट्स से बचिए, जानिए कहां-कहां बंद किया गया ट्रैफिक; पढ़िए पूरी एडवाइजरी