तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक लावारिस कार से पुलिस ने पांच लोगों के शव बरामद किए हैं. यह सभी एक ही परिवार के हैं. साथ ही पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
तमिलनाडु (Tamil Nadu) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां पर एक लावारिस कार से पांच लोगों के शव बरामद हुए हैं. यह शव एक ही परिवार के लोगों के हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक, भारी कर्ज के कारण परिवार ने आत्महत्या कर ली. पुलिस अब इस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक, पुदुक्कोट्टई जिले में एक लावारिस कार में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिले हैं. पुलिस ने इस घटना को आत्महत्या का मामला बताते हुए कहा कि भारी कर्ज के कारण परिवार ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने कार से एक सुसाइड नोट बरामद किया है.
इसके साथ ही पुलिस ने इन लोगों की पहचान तमिलनाडु के सलेम के एक व्यवसायी परिवार के रूप में की है.
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या परिवार सूदखोरों के दबाव में था.
NDTV India – Latest
More Stories
इस बार महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें, प्रसन्न होंगे प्रभु
Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर लगने जा रहा है भद्रा का साया, जानिए किस मुहूर्त में की जाएगी भोलेनाथ की पूजा
गर्म मौसम में बर्फ से ढका ‘स्नो विलेज’, इस टूरिस्ट प्रोजेक्ट की सच्चाई जान झन्ना गया दिमाग