लेबनान (Lebanon) पर इजरायल (Israel) के हमलों का सिलसिला थम नहीं रहा है. इजरायल ने एक बार फिर दक्षिण लेबनान को निशाना बनाया है, जिसमें 10 दमकलकर्मियों की मौत हो गई है.
लेबनान (Lebanon) पर इजरायल (Israel) के हमले लगातार जारी हैं. एक बार फिर दक्षिण लेबनान पर इजरायल ने बड़ा हमला किया है, जिसमें 10 दमकलकर्मियों की मौत हो गई है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि दक्षिणी लेबनान में रात भर इजरायली हमले हुए, जिसमें दस दमकलकर्मी की मौत हो गई है. यह कोई पहला मौका नहीं है, जब इजरायल ने दक्षिण लेबनान को निशाना बनाया है.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मलबे के नीचे और लोग दबे हुए हैं और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. साथ ही इसमें कहा गया है कि दमकलकर्मी बाराचित शहर में एक नगरपालिका भवन में थे. हमला उस वक्त हुआ जब वे बचाव अभियान पर निकलने की तैयारी कर रहे थे.
आधिकारिक आंकड़ों की एएफपी टैली के अनुसार, इजरायल और लेबनानी आतंकवादी समूह हिज्बुल्लाह के बीच सीमा पार से गोलीबारी शुरू होने के बाद से एक साल में मारे गए बचावकर्मियों की संख्या 115 हो गई है.
NDTV India – Latest
More Stories
ग्रेटर नोएडा में शूटिंग, असली हथियारों का हुआ इस्तेमाल, 25 करोड़ में बनी अक्षय कुमार की इस फिल्म ने कमाए थे 143 करोड़
शहाबुद्दीन से लेकर सोनू-मोनू तक.. बिहार के अंडरवर्ल्ड की पूरी कहानी
अदाणी एनर्जी : दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे, मुनाफे में 73 फीसदी का उछाल