दाऊद इब्राहिम का खास गुर्गा दानिश मर्चेंट ड्रग्स केस में गिरफ्तार, मुंबई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी​

 मामले में पुलिस सूत्रो के अनुसार दानिश चिकना, डोंगरी में दाऊद इब्राहिम की ड्रग्स फैक्ट्री को संभालता है. ड्रग्स के एक मामले में दानिश चिकना वांटेड आरोपी था.

मुंबई की एलटी मार्ग पुलिस ने दाऊद इब्राहिम के गुर्गे और डोंगरी में उसकी ड्रग्स की फैक्ट्री संभालने वाले दानिश मर्चेंट उर्फ़ दानिश चिकना को ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं उसके एक और साथी कादर गुलाम शेख को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में पुलिस सूत्रो के अनुसार दानिश चिकना, डोंगरी में दाऊद इब्राहिम की ड्रग्स फैक्ट्री को संभालता है. ड्रग्स के एक मामले में दानिश चिकना वांटेड आरोपी था.

पिछले महीने में भी दो आरोपियों को किया था गिरफ्तार

वहीं इस मामले में दो आरोपियों मो. अशिकुर, मो. सहीदूर रहमान और रेहान शकील अन्सारी को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था. सूत्रों के अनुसार 8 नवंबर 2024 की रात करीब 11 बजे आरोपी आशिकुर रहमान को मरीन लाइन स्टेशन इलाके से 144 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था. आरोपी रहमान ने पूछताछ में बताया कि उसने डोंगरी इलाके से आरोपी रेहान शकील से पकड़ी गई ड्रग्स खरीदी थी.

13 दिसंबर को दोनों के डोंगरी में होने की मिली थी जानकारी

इस जानकारी के मिलते ही एलटी मार्ग पुलिस ने रेहान शकील को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 55 ग्राम ड्रग्स बरामद की. जब पुलिस की टीम ने रेहान शकील से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने रहमान और उसके पास से मिले कुल 199 ग्राम ड्रग्स दाऊद के करीबी दानिश मर्चेंट और कादिर फांटा से ख़रीदा था. इस खुलासे के बाद पुलिस की टीम वांछित आरोपी दानिश और कादिर की पिछले कई दिनों से तलाश कर रही थी.13 दिसंबर को पुलिस को गोपनीय सूत्रों से दोनों के डोंगरी इलाके में होने की जानकारी मिली.

दानिश से पूछताछ कर रही पुलिस

इस गुप्त जानकारी के बाद पुलिस की टीम डोंगरी पहुंची और वहां दोनों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. सर्च के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध में शामिल होने की बात कबूल ली. इस मामले में पुलिस आगे की जांच में दानिश चिकना से पूछताछ करने में जुटी हुई है. 2019 में एनसीबी के डोंगरी इलाके में दाऊद की ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए करोड़ों की ड्रग्स बरामद की थी और दानिश चिकना को राजस्थान से गिरफ्तार किया था. इस गिरफ़्तारी के बाद से दानिश जेल में था और कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर आया था.

 NDTV India – Latest 

Related Post