पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं दिखा. हालांकि, बार-बार जांच के बाद फुटेज में बुट्टा सिंह खुद दोपहर 3:20 बजे घर में घुसते और 9 मिनट बाद निकलते नजर आए. इसके बाद पुलिस ने बुट्टा को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की.
दिल्ली के उत्तम नगर थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली चोरी की घटना का खुलासा हुआ है, जिसमें शिकायतकर्ता ही चोर निकला. आरोपी बुट्टा सिंह, पेशे से एसी टेक्नीशियन, ने अपने ही घर में चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. यह घटना 21 मार्च 2025 को सामने आई, जब बुट्टा सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उसके घर से अज्ञात व्यक्ति ने कीमती गहने और नकदी चुरा ली. चोरी गए सामानों में एक गोल्ड किटी सेट, एक गोल्ड मंगलसूत्र, दो पुरुषों की सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन और 45,000 रुपये शामिल थे.
पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम गठित की. घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम को बुट्टा सिंह की पत्नी इंदरजीत कौर ने बताया कि वह उस दिन दोपहर 3 बजे कुछ सामान लेने घर से बाहर गई थीं. लौटने पर उन्हें घर का कीमती सामान गायब मिला. जांच में पाया गया कि घर में जबरन घुसने के कोई निशान नहीं थे. दरवाजे की दो चाबियों में से एक पत्नी के पास और दूसरी बुट्टा सिंह के पास थी, जिसने संदेह को गहरा कर दिया.
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं दिखा. हालांकि, बार-बार जांच के बाद फुटेज में बुट्टा सिंह खुद दोपहर 3:20 बजे घर में घुसते और 9 मिनट बाद निकलते नजर आए. इसके बाद पुलिस ने बुट्टा को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. उसके मोबाइल में मुथूट फिनकॉर्प से गहने गिरवी रखने के मैसेज मिले. सबूतों के सामने आने पर बुट्टा ने अपराध कबूल कर लिया.
बुट्टा ने बताया कि उसने 2022 में दुकान खरीदने के लिए कर्ज लिया था, जिसके बाद मरम्मत और टैक्सी खरीद में भारी नुकसान हुआ. कर्ज के बोझ तले दबे बुट्टा ने पत्नी के गहने चुराकर गिरवी रखने की साजिश रची. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें-:दाह संस्कार, मृत्यु भोज… इंश्योरेंस के 2 करोड़ रुपये के लालच में बाप ने रची बेटे की मौत की साजिश
NDTV India – Latest
More Stories
Assam HSLC Result 2025: असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा जल्द, मार्कशीट डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें
जब जया बच्चन अमिताभ के साथ रेखा को फिल्मों में बैन पर बोली थीं- दोनों का अफेयर…
Pradosh Vrat 2025: आज है गुरु प्रदोष व्रत, जानें पूजा मुहूर्त और विधि