सीबीएसई ने डमी प्रवेश की घटनाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए दिल्ली के 18 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने डमी प्रवेश की घटनाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए दिल्ली के 18 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने इन स्कूलों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उचित जवाब नहीं मिला तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सीबीएसई ने कहा कि अगर स्कूलों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बोर्ड के इस कदम का मकसद डमी प्रवेश जैसी गड़बड़ियों पर पूरी तरह रोक लगाना और परीक्षा प्रणाली में निष्पक्षता सुनिश्चित करना है.
बोर्ड ने अन्य स्कूलों को भी चेतावनी दी है कि वे नियमों का पालन करें और छात्रों के वास्तविक नामांकन में पारदर्शिता बरतें।
NDTV India – Latest
More Stories
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़, पहलगाम हमले के बाद दूसरा एनकाउंटर
17 साल पहले ऐश्वर्या राय को आया था एक ऐसा SMS और पूर्व मिस वर्ल्ड को हर हाल में कहनी पड़ी थी ‘हां’
Wednesday Season 2: लौट आई जादू वाली लड़की, जानें वेडनेसडे सीजन 2 में कब और कैसे लगेगा हॉरर का तड़का