दिल्ली में दोपहर को तेज धूप थी और शाम को भी मौसम एकदम साफ था, लेकिन अचानक से ही आंधी चलने लगी. बिहार, यूपी से लेकर पहाड़ों पर भी जमकर बारिश और ओलावृष्टि हो रही है.
दिल्ली-NCR में आज शाम को अंधेरा छा गया जब तेज आंधी से लोगों के घरों की खिड़कियां और दरवाजे बजने लगे. चारों तरफ धूल ही धूल नजर आ रही थी. शाम तक मौसम बिल्कुल साफ था लेकिन अचानक ही तेज हवा के बाद आंधी चलने लगी. यही हाल गुरुग्राम और नोएडा का भी रहा. वहां भी धूल भरी आंधी चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों के दफ्तरों से निकलने का समय था कि तभी आंधी चलने लगी. सेंट्रल दिल्ली के शीदीपुरा इलाके में तेज आंधी के दौरान एक इमारत का छज्जा गिर गया . वहीं द्वारका एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा बोर्ड कार पर गिरने की सूचना मिली है.
नोएडा में जहां इस समय चहल-पहल दिखती है, वहां लोग खुद को आंधी से बचाने के लिए जुगत लगाते दिखे…
(तस्वीर की लोकेशन- नोएडा)
वहीं दिल्ली में भी धूल ही धूल दिखाई दी… ये वीडियो द्वारका का है...
दिल्ली के कई इलाकों से वीडियो सामने आए.वीपी हाउस से तस्वीरें
ये वीडियो द्वारका का है…
गुरुवार को भी दिल्ली में धूल भरी आंधी चली थी. मौसम विभाग ने भी धूल भरी आंधी चलने का अनुमान जताया था.आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बृहस्पतिवार को शहर का न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 5.9 डिग्री अधिक था. यह पिछले तीन वर्षों में अप्रैल का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान है. वर्ष 2024 और 2023 दोनों में अप्रैल में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा था. अप्रैल 2024 में अधिकतम न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि 2023 में यह 23.6 डिग्री सेल्सियस था. वर्ष 2022 में अप्रैल में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
NDTV India – Latest