January 22, 2025
दिल्‍ली: बदमाशों ने गुलेल से तोड़ा कार का शीशा, फिर एक करोड़ की ज्‍वैलरी लेकर हुए फरार

दिल्‍ली: बदमाशों ने गुलेल से तोड़ा कार का शीशा, फिर एक करोड़ की ज्‍वैलरी लेकर हुए फरार​

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लूट की वारदात को उस वक्‍त अंजाम दिया गया जब कुछ व्यापारी मध्य दिल्ली के सराय रोहिल्ला से करीब एक करोड़ रुपये की ज्‍वैलरी को गाड़ी में रखकर ले जा रहे थे.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लूट की वारदात को उस वक्‍त अंजाम दिया गया जब कुछ व्यापारी मध्य दिल्ली के सराय रोहिल्ला से करीब एक करोड़ रुपये की ज्‍वैलरी को गाड़ी में रखकर ले जा रहे थे.

दिल्‍ली में गुलेल के जरिए कारों के शीशे तोड़ने और फिर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का आतंक है. एक बार फिर इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि इस बार गुलेल से कार का शीशा तोड़ने के बाद बदमाशों ने एक करोड़ रुपये के आभूषणों को पार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को अज्ञात लोगों ने दक्षिण-पूर्व दिल्ली के भारत नगर में वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने गुलेल के जरिये वाहन की खिड़की तोड़कर करीब एक करोड़ रुपये के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया.

सराय रोहिल्‍ला से ले जा रहे थे ज्‍वैलरी

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ व्यापारी मध्य दिल्ली के सराय रोहिल्ला से ज्‍वैलरी को गाड़ी में रखकर ले जा रहे थे. यह घटना उस वक्‍त हुई जब गाड़ी लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास एक रेड सिग्‍नल पर खड़ी थी.

बाइक सवार बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम

उन्‍होंने बताया कि दो लोग दुपहिया वाहन पर आए और उन्‍होंने गुलेल के इस्‍तेमाल से गाड़ी की खिड़की तोड़ी और ज्‍वैलरी से भरा बैग छीनकर के भाग निकले.

उन्‍होंने बताया कि इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.