मौसम विभाग के अनुसार 29 से 31 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा और इस दौरान एक बार फिर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. 29 दिसंबर को अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह से बूंदाबांदी हो रही है, जिससे ठंड और बढ़ गई है. कल भी दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश से मौसम एकदम बदल गया था और तापमान में गिरावट दर्ज हुई थी. बारिश की मुख्य वजह पश्चिम विक्षोभ का सक्रिय होना बताया जा रहा है. आईएमडी के मुताबिक आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और आने वाले दिनों में भी दिल्लीवासियों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी.
क्या है मौसम विभाग की भविष्यवाणी
आईएमडी के मुताबिक 28 और 29 दिसंबर को भी बारिश होने की संभावना है, इस संबंध में आईएमडी की ओर से अलर्ट जारी किया जा चुका है. दिल्ली में दिन के समय में हल्की से मध्यम बारिश होगी और कई जगहों पर मध्यम कोहरा छाया रह सकता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है और इस बीच एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ निचले स्तरों पर पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में चल रहा है, जिससे शुक्रवार और शनिवार को अरब सागर के साथ ही बंगाल की खाड़ी से भारी नमी आएगी. इसके चलते ही पंजाब, हरियाणा सहित 10 राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. इससे ठंड और बढ़ेगी.
विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मैदानी इलाकों में भी लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ेगा.
बता दें कि मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में तीन दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था और 27 और 28 दिसंबर को तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान न्यूनतम तापमान भी तकरीबन 3 से 4 डिग्री बढ़ जाएगा. इसके बाद वह 11 डिग्री पर पहुंच जाएगा जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री बने रहने की संभावना जताई गई थी.
29 दिसंबर के बाद गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार 29 से 31 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा और इस दौरान एक बार फिर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. 29 दिसंबर को अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं, 30 दिसंबर को भी घना कोहरा छाया रहेगा. हालांकि, इस दिन अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की संभावना है.
NDTV India – Latest
More Stories
Explainer: महंगाई के बोझ और कर्ज में डूबा पाकिस्तान क्या भारत के सामने टिक पाएगा?
केवल घोषणा काफी नहीं… जाति जनगणना पर एनडीटीवी से बोले मल्लिकार्जुन खरगे
Caste Census Survey: जाति जनगणना के बाद सरकार के सामने क्या चुनौतियां होंगी