पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से पहले 15 किलो कोकिन बरामद की थी. बाद में इनकी निशानदेही पर महिपालपुर के गोदाम में छापा मारकर बाकी की ड्रग्स जब्त कर ली. ये ड्रग्स 23 कार्टन और 8 यूएस पोलो शर्ट के कवर के अंदर छिपाकर रखी गई थीं.
दिल्ली पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा कर नशे की अब तक की सबसे बड़ी खेप (Delhi Drugs Seized) पकड़ी है. पुलिस ने 5 हजार करोड़ से ज्यादा की कोकीन बरामद की है. ड्रग्स के इस इंटरनेशनल सिंडिकेट से जुड़े 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. मास्टरमाइंड के दिल्ली में 2 बड़े पब्लिकेशन हाउस भी हैं. उसका पॉलिटिकल कनेक्शन भी सामने आया है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स की बड़ी खेप की बरामद, 2 हजार करोड़ की 500 किलो कोकीन की जब्त
दुबई से जुड़े 5 हजार करोड़ की कोकीन के तार
5000 करोड़ की कोकीन के तार दुबई से भी जुड़े पाए गए है. दुबई D कंपनी का एक सेफ ज़ोन है, ड्रग्स की खरीद फरोख्त की ये बात एजेंसियों को अच्छी तरह पता है. ऐसे में D कंपनी और दुबई से इस 5000 करोड़ की कोकीन के तार जुड़ने के एंगल पर स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है. इस ड्रग्स का मुंबई कनेक्शन सबसे ज्यादा अहम है. आखिर मुंबई में कौन था और यह कोकीन कौन से हाईप्रोफाइल लोगो को सप्लाई होनी थी, इसकी जांच की जा रही है.
मास्टरमाइंड का पॉलिटिकल कनेक्शन
तुषार गोयल 2022 तक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का RTI सेल का चेयरमैन रहा है. कई कांग्रेस नेताओं संग उसके फोटो सामने आए हैं.आरोपी ने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लिखा है RTI सेल चेयरमैन ,दिल्ली प्रदेश कांग्रेस उसने डिग्गी गोयल नाम से सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाया हुआ है.मास्टर माइंड तुषार गोयल ने पूछताछ में इसका खुलासा किया कि वो साल 2022 में दिल्ली कांग्रेस का RTI सेल का प्रमुख था.
आरोपियों के बारे में जानिए
कार्टन और शर्ट में छिपाकर रखी गई थी ड्रग्स
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से पहले 15 किलो कोकिन बरामद की थी. बाद में इनकी निशानदेही पर महिपालपुर के गोदाम में छापा मारकर बाकी की ड्रग्स जब्त कर ली. ये ड्रग्स 23 कार्टन और 8 यूएस पोलो शर्ट के कवर के अंदर छिपाकर रखी गई थीं. ड्रग्स के इस रैकेट को मिडिल ईस्ट का हैंडलर ऑपरेट कर रहा था, दिल्ली में ये ड्रग्स अलग अलग शहरों से पहुंची थी.
कोकीन की कीमत 5 हजार करोड़ से ज्यादा
पुलिस ने नशे की ये खेप दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर के एक गोदाम से जब्त की है. करीब 5 हजार करोड़ से ज्यादा कीमत की 562 किलो ये कोकीन गोदाम में छिपाकर रखी गई थी,लेकिन इससे पहले कि ये ग्राहकों तक पहुंचती दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने छापा मारकर इसे तब्त कर लिया. साथ ही 40 किलो थाईलैंड की मेरवाना ड्रग्स भी बरामद की गई है. दिल्ली पुलिस ने ये छापेमारी सेंट्रल एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर की है.
कहां इस्तेमाल होनी थी इतनी बड़ी ड्रग्स की खेप
इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स आखिर किस वजह से मंगाई गई थी, क्या किसी बड़ी पार्टी या कॉन्सर्ट में इसका इस्तेमाल होना था, इसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. अब तक नार्को टेरर एंगल सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस सभी एंगल्स से मामले की तफ्तीश कर रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
CCS Meeting Today Live Updates: CCS Meeting Today Live Updates: आज होने वाली CCS की बैठक से असम पंचायत चुनाव में जीत तक, जानें देश-दुनिया का हर अपडेट
90 के दशक के ये सितारे अब दिखते हैं ऐसे, कुछ हो गए और स्टाइलिश तो कुछ को पहचानना मुश्किल
भारत की कार्रावई से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय राजनयिक को क्यों दे दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, पढ़ें