January 22, 2025
दिल्ली में युवक ने लड़की और उसके माता पिता को मारा चाकू, हैरान करने वाली वजह आई सामने

दिल्ली में युवक ने लड़की और उसके माता-पिता को मारा चाकू, हैरान करने वाली वजह आई सामने​

पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 9 बजे अभिषेक महिला के घर पहुंचा और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 9 बजे अभिषेक महिला के घर पहुंचा और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

दिल्‍ली (Delhi) के ख्‍याला इलाके में शनिवार को एक शख्‍स अपनी सहकर्मी के घर पर पहुंचा और उस पर आरोपी ने चाकू से अचानक से हमला कर दिया. इस दौरान उसने अपनी सहकर्मी के माता-पिता पर भी चाकू से वार किया. इस मामले में दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) ने आरोपी शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद युवती और उसके माता-पिता अस्‍पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, 21 साल के आरोपी अभिषेक की युवती के साथ दोस्‍ती थी. दोनों राजौरी गार्डन के एक सैलून में साथ काम करते थे.

इस कारण से नाराज था आरोपी

इस मामले में पुलिस ने अपने एक बयान में बताया है कि हाल के महीनों में पीड़िता ने आरोपी से बचना शुरू कर दिया था, जिसके कारण आरोपी नाराज हो गया था और उसने हमला कर दिया.

हत्‍या के प्रयास का मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 9 बजे अभिषेक युवती के घर पहुंचा और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान महिला के माता-पिता अपनी बेटी को बचाने के लिए आए तो आरोपी ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया.

अभिषेक के खिलाफ अब हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें :

* DTC बस ड्राइवर के साथ पहले की मारपीट, फिर कार में बैठाकर हुए फरार, मामला दर्ज
* लॉरेंस बिश्नोई ने दुबई के ‘कॉल सेंटर माफिया’ से एक्सटोर्शन वसूलने के लिए कराया था साउथ दिल्ली में मर्डर
* दिल्ली, केरल और झारखंड समेत 8 हाईकोर्ट को मिले नए चीफ जस्टिस, अधिसूचना जारी; देखें लिस्ट

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.