January 23, 2025
दिल्ली में 19 साल की लड़की को प्यार के बदले मिली मौत, प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को दोस्तों संग मिलकर मार डाला

दिल्ली में 19 साल की लड़की को प्यार के बदले मिली मौत, प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को दोस्तों संग मिलकर मार डाला​

Delhi Girlfriend Murder: 21 अक्टूबर को सोनी अपने घर से समान लेकर सलीम के पास पहुंच गई. सलीम अपने दो दोस्तों के साथ उसे रोहतक ले गया और सोनी की हत्या कर उसके शव को जमीन में दफना दिया. पढ़िए शुभांग की रिपोर्ट

Delhi Girlfriend Murder: 21 अक्टूबर को सोनी अपने घर से समान लेकर सलीम के पास पहुंच गई. सलीम अपने दो दोस्तों के साथ उसे रोहतक ले गया और सोनी की हत्या कर उसके शव को जमीन में दफना दिया. पढ़िए शुभांग की रिपोर्ट

दिल्ली के नांगलोई में हत्या का एक सनसनीखेज मामला (Delhi Murder Case) सामने आया है. सलीम उर्फ संजू ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर 19 साल की सोनी कुमारी की हत्या कर दी. सलीम सोनी का प्रेमी है और विशेष समुदाय से ताल्लुक रखता है. उसने इस जुर्म को रोहतक में अंजाम दिया. पीड़ित सोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. सोशल मीडिया पर उसके 6 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और संजू की कई फोटो और वीडियो डालती रहती थी.

सोनी के प्यार का खौफनाक अंजाम

सोनी और सलीम दोनों ही इंस्टाग्राम पर एक दूसरे का नाम डालकर खुलेआम अपने प्यार का इजहार कर चुके थे. घरवाले ये तो जानते थे कि उसका कोई दोस्त है, लेकिन जब उसका नाम पूछते थे तो कहती थी भूत से बात कर रही हूं. जानकारी के मुताबिक सोनी 7 महीने से प्रेग्नेंट थी और सलीम पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. वहीं दूसरी तरफ सलीम इस बच्चे को गिरना चाहता था और शादी के लिए फिलहाल तैयार नहीं था. इसी बात पर दोनों के बीच लड़ाई होती थी.

सलीम मे गर्लफ्रेंड सोनी को मार डाला

21 अक्टूबर को सोनी अपने घर से समान लेकर सलीम के पास पहुंच गई. सलीम अपने दो दोस्तों के साथ उसे रोहतक ले गया. उसने सोनी की हत्या कर उसके शव को जमीन में दफना दिया. वह कहां जानती थी कि जिस प्यार पर वह इतना भरोसा जता रही है वह उसे मौत देने जा रहा है. वहीं सोनी का परिवार भी इस बात से अंजान था कि उसका बॉयफ्रेंड दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखता है.पुलिस ने आरोपी सलीम और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी भी फरार है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.