दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने फैकल्टी का गेट बंद कर दिया और डीन को बाहर जाने से रोक दिया. हालात बिगड़ने पर डीन और प्रॉक्टर ने दिल्ली पुलिस से मदद मांगी. पुलिस बल को लॉ फैकल्टी के बाहर तैनात किया गया है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की लॉ फैकल्टी के छात्र परीक्षा की तारीख 10 जनवरी तक आगे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि इतने इतने कम समय में परीक्षा की तैयारी संभव नहीं है. छात्रों ने डीन के प्रस्ताव को खारिज कर रात के वक्त प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालांकि, डीन का कहना है कि कमेटी बना कर इस मसले को निपटाया जाएगा.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने फैकल्टी का गेट बंद कर दिया और डीन को बाहर जाने से रोक दिया. हालात बिगड़ने पर डीन और प्रॉक्टर ने दिल्ली पुलिस से मदद मांगी. पुलिस बल को लॉ फैकल्टी के बाहर तैनात किया गया है.
पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने गेट खुलवाने की कोशिश की, जिसके दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने बल प्रयोग किया, जबकि पुलिस ने इन आरोपों को खारिज किया है. छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और प्रदर्शन जारी है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने केवल गेट खुलवाने की कोशिश की और लाठीचार्ज नहीं किया.
NDTV India – Latest
More Stories
‘लवयापा’ प्रमोशन: ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर पहुंचे आमिर खान, जुनैद खान और खुशी कपूर!
NDTV Exclusive Interview : आवारा, मवाली, महा-मवाली… जूना अखाड़े के महंत ने ‘IIT बाबा’ को क्या-क्या कह डाला
जानें कौन हैं इजरायल की वो तीन महिलाएं, जिन्हें हमास ने 471 दिन बाद किया रिहा