दिवाली के दिन लोग जश्न मना रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने शख्स को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं, जहां एक तेज रफ्तार कार ने दिवाली मना रहे 35 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी. यह भयावह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसमें एक व्यक्ति सड़क पर पटाखे फोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी बीच एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उस व्यक्ति को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई.पीड़ित की पहचान सोहम पटेल के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और ड्राइवर की तलाश कर रही है.
#Maharashtra : पुणे के पिंपरी चिंचवड में तेज रफ्तार कार ने दिवाली मना रहे युवक को रौंदा, CCTV फुटेज में कैद हुआ हादसा#Accident pic.twitter.com/cgUltDgTot
— NDTV India (@ndtvindia) November 3, 2024
दिल्ली में कार चालक ने पुलिसकर्मी को घसीटा
इधर राजधानी दिल्ली के बेर सराय रेड लाइट का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार के बोनट पर दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी लटके हुए हैं और कार वाला तेज ड्राइविंग करते हुए उन्हें गिराने की कोशिश कर रहा है. घटना शनिवार की शाम को तकरीबन 7:30 बजे के आसपास की है.
जब उस कार को रोकने का इशारा किया गया तो पहले कार रुकी लेकिन बाद में कार ड्राइवर उन्हें टक्कर मारकर स्पीड से भागने लगा. दोनों पुलिसकर्मी बचाव के लिए कार के बोनट पर लटक गए. और कार सवार उन्हें 20 मीटर तक घसीटता चला गया. पुलिस ने दोनों घायल पुलिसकर्मियों के बयान के आधार पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है.कार वसन्त कुंज के रहने वाले जय भगवान के नाम रजिस्टर्ड है.
ये भी पढ़ें-:
NDTV India – Latest
More Stories
“10 करोड़ रुपये दो वरना…” : बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को मिली धमकी
गुरुग्राम रोड रेज: AI की मदद से बाइकर्स को मिले हमलावरों के सुराग, पुलिस को दी जानकारी
बीजेपी ने वक़्फ़ क़ानून पर दुष्प्रचार का मुक़ाबला करने के लिए बुकलेट और पैंफलेट बनाया