शिवसेना (उबाठा) के प्रवक्ता ने आश्चर्य जताया कि चार साल बाद अचानक दिशा सालियान का मामला सुर्खियों में क्यों आ गया. उन्होंने इसमें साजिश की आशंका जताई.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian Murder Case) के पिता सतीश सालियान ने अपनी बेटी की मौत की नए सिरे से जांच कराने के लिए बंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने बुधवार को ये जानकारी दी. बता दें कि जून 2020 में दिशा की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज करने की अपील
दिशा के पिता सतीश सालियान ने कहा कि याचिका में उच्च न्यायालय से शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.हालांकि, शिवसेना (उबाठा) के प्रवक्ता ने आश्चर्य जताया कि चार साल बाद अचानक यह मामला सुर्खियों में क्यों आ गया. उन्होंने इसमें साजिश की आशंका जताई. बता दें कि महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र अभी चल रहा है.
दिशा सालियान केस की नए सिरे से जांच की मांग
सतीश सालियान के वकील नीलेश ओझा ने कहा कि वे अभी भी याचिका दायर करने की प्रक्रिया में हैं और गुरुवार को उच्च न्यायालय रजिस्ट्री विभाग में इस पर नंबर दर्ज कराएंगे. याचिका में आरोप लगाया गया है कि दिशा सालियान की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. बाद में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए राजनीतिक रूप से साजिश रची गई.
दिशा सालियान की मौत आठ जून 2020 को उपनगरीय मलाड में एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी. इसके बाद शहर की पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था.
NDTV India – Latest
More Stories
स्कैल्प मिसाइल, राफेल और हैमर… पाकिस्तान में आधी रात जब कहर बनकर बरसे भारतीय जेट्स
भारत की ओर से पाकिस्तान पर किए गए एयरस्ट्राइक के बाद बाजार में रिकवरी, डिफेंस और ऑटो शेयर चमके
एयरस्ट्राइक के बाद कई एयरपोर्ट बंद, फ्लाइट्स कैंसिल, घर से निकलने से पहले ये ट्रैवल एडवाइजरी जरूर देखें