January 23, 2025
दीवाली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा से लेकर भाई दूज की डेट को लेकर न हों कंफ्यूज, यहां जानिए सही तारीख और मुहूर्त

दीवाली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा से लेकर भाई दूज की डेट को लेकर न हों कंफ्यूज, यहां जानिए सही तारीख और मुहूर्त​

November festival list : हम आपको यहां पर नवंबर में पड़ने वाले पर्वों की सही तारीख और मुहूर्त क्या है, इसके बारे में बता रहे हैं, ताकि आपको किसी तरह की कंफ्यूजन न रहे.

November festival list : हम आपको यहां पर नवंबर में पड़ने वाले पर्वों की सही तारीख और मुहूर्त क्या है, इसके बारे में बता रहे हैं, ताकि आपको किसी तरह की कंफ्यूजन न रहे.

Dewali date and shubh muhurat 2024 : कल से यानी 2 नवंबर के दिन गुरुवार से नवरात्रि का आगाज हो गया है. अब पूरे नौ दिन तक घर, मंदिर और पंडालों में मां की पूजा आरती, भजन और कीर्तन किया जाएगा. नवरात्रि समाप्त होने के दूसरे दिन यानी दशमी तिथि को पूरा देश दशहरा के जश्न में डूब जाएगा. वहीं, दशमी के 20 दिन बाद मनाए जाने वाले पर्व धनतेरस, दीवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज की तैयारियां घरों में शुरू हो जाएंगी. ऐसे में हम आपको यहां पर इन सारे महत्वपूर्ण पर्वों की सही तारीख और मुहूर्त क्या है, इसके बारे में आर्टिकल में बता रहे हैं, ताकि आपको किसी तरह की कंफ्यूजन न रहे.

नवरात्रि पर सुनें माता रानी के ये स्पेशल भजन, भक्ति भाव से सराबोर हो जाएगा मन

दीपावली से लेकर भाई दूज की तारीख और मुहूर्त 2024

कब मनाई जाएगी दीवाली 2024 – When will Diwali be celebrated in 2024

पंचांग के अनुसार इस साल दीपवाली का पर्व 1 नवंबर दिन शुक्रवार को है. इस दिन लक्ष्मी पूजन करने का सबसे अच्छा मुहूर्त प्रिति योग है, जो रात 10 बजकर 40 मिनट तक रहेगा.

धनतेरस कब है 2024 – When is Dhanteras 2024

वहीं, दीपावली के दो दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है. इस दिन घर में कुछ नई चीज खरीदी जाती है,जैसे- सोना, चांदी, बरतन आदि. इस बार धनतेरस त्रयोदशी तिथि यानि 29 अक्तूबर दिन गुरुवार को मनाया जाएगा. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 06 बजकर 30 मिनट से रात 08 बजकर 12 मिनट तक है.

छोटी दीवाली 2024 – Choti Diwali 2024

धनतेरस के बाद पड़ती है, छोटी दीवाली. यह पर्व कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि, जो कि 30 अक्तूबर को मनाई जाएगी. आपको बता दें कि धनतेरस को नरका चतुर्दशी भी कहते हैं.

गोवर्धन पूजा 2024 – Govardhan Puja 2024

वहीं, दीपावली के बाद आती है गोवर्धन पूजा जिसे अन्नकूट भी कहते हैं. इस दिन श्री कृष्ण की पूजा की जाती है. यह पर्व इस साल 2 नवंबर दिन शनिवार को मनाया जाएगा.

भाई दूज कब है 2024 – When is Bhai Dooj 2024

इसके अलावा भाई दूज का त्योहार 3 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन तिलक करने का शुभ मुहूर्त दोपहर बाद 01 बजकर 10 मिनट से लेकर 03 बजकर 22 मिनट तक है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.