November 22, 2024
दुनियाभर में छाया श्रीलंका की एयरलाइंस का ये अद्भुत विज्ञापन, रामायण की धरोहरों के बारे में बताकर पर्यटन बढ़ाने की कोशिश

दुनियाभर में छाया श्रीलंका की एयरलाइंस का ये अद्भुत विज्ञापन, रामायण की धरोहरों के बारे में बताकर पर्यटन बढ़ाने की कोशिश​

Sri Lankan Airlines Ad: इस 5 मिनट के विज्ञापन में रामायण के जरिए देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया गया है, जिसे देखकर हर भारतीय यूजर्स का दिल खुशी से गदगद हो उठा है.

Sri Lankan Airlines Ad: इस 5 मिनट के विज्ञापन में रामायण के जरिए देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया गया है, जिसे देखकर हर भारतीय यूजर्स का दिल खुशी से गदगद हो उठा है.

Sri Lankan Airlines Advertisement on Ramayana go viral: श्रीलंकन एयरलाइंस का लेटेस्ट विज्ञापन इन दिनों भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है. रामायण के इस बेहद खूबसूरत विज्ञापन की इंटरनेट पर खूब तारीफे हो रही हैं. देखा जा सकता है कि, कंपनी ने बड़े ही रोचक ढंग से श्रीलंका टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए रामायण का सहारा लिया है, जिसे देखकर हर भारतीय यूजर्स का दिल खुशी से गदगद हो उठा है. इस 5 मिनट के विज्ञापन में रामायण के जरिए देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया गया है. देखा जाए तो श्रीलंका की एयरलाइंस रामकथा के जरिये ना सिर्फ पर्यटकों का बेड़ा पार करेगी, बल्कि भारतीयों के मन-मस्तिष्क में गहरा असर भी छोड़ रही है.

रामकथा का किया अद्भुत चित्रण (Ramayana Inspired Viral Ad)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ​X पर इस वीडियो को @flysrilankan ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘रामायण ट्रेल के महाकाव्य को फिर से याद करें. छुट्टियों में श्रीलंका के प्रसिद्ध परिदृश्यों के माध्यम से यात्रा पर निकलें.’ इस वायरल हो रहे विज्ञापन को देखकर समझा जा सकता है कि, प्राचीन संस्कृति का इतना सुंदर, भावपूर्ण और मनमोहक चित्रण शायद ही पहले कभी किसी कंपनी ने किया होगा. इस विज्ञापन ने महज 5 मिनट के भीतर लोगों को ये बयां कर दिया है कि, रामायण कोई कथा नहीं बल्कि भारत और श्रीलंका के इतिहास का प्रामाणिक दस्तावेज है, जिसमें श्रीलंका (लंका) की मनोरम यात्रा के लिए प्रेरित किया गया है.

यहां देखें वीडियो

Relive the epic of The Ramayana Trail

Embark on a journey through Sri Lanka’s legendary landscapes with SriLankan Holidays, offering a fully customized experience tailored just for you. Every step of your adventure is designed to bring out the grandeur and glory in the ancient… pic.twitter.com/jctUhc4JKn

— SriLankan Airlines (@flysrilankan) November 8, 2024

इंटरनेट पर वायरल हुआ विज्ञापन (Airline Company Ne Banai Ramayan Ki Ad)

इस विज्ञापन में एनिमेशन के माध्यम से पूरी कहानी को समझाया गया है. इसके साथ ही श्रीलंका के उन स्थानों का भी जिक्र किया गया है, जो रामायण में हैं. जैसे- रावण की गुफा, सीता अम्मान मंदिर सहित श्रीलंका के कई प्रमुख पर्यटन स्थल इसमें शामिल हैं. देखा जा सकता है कि, वीडियो की शुरुआत में एक दादी अपने पोते को श्रीलंका के पर्यटन स्थलों के बारे में बताती नजर आती हैं. इस दौरान वह रामायण में जिक्र किए गए स्थानों के बारे पोते को बताती हैं. विज्ञापन के एक दृश्य को देखकर बच्चा दादी से पूछता है कि, क्या यह ब्रिज अभी भी मौजूद है? पोते के सवाल का जवाब देते हुए दादी कहती हैं कि, हां.. तुम आज भी इसे देख सकते हो. रामायण में दर्शाए गए सभी स्थान वास्तविक हैं. आज हम लंका को श्रीलंका के तौर पर जानते हैं.

अंग्रेजी में जारी हुआ विज्ञापन (Viral Advertisement)

इंटरनेट पर अंग्रेजी भाषा के इस विज्ञापन के वीडियो को दुनिया भर में लोगों ने खूब सराहा है. X पर वायरल इस विज्ञापन क्लिप को अब तक 33 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मुझे श्रीलंका में मेरी अगली छुट्टी मनाने का कारण मिल गया. दूसरे यूजर ने लिखा, रामायण की भावना को जीवित रखने के लिए श्रीलंका को धन्यवाद. लायन रॉक में कोई अभी भी शक्तिशाली रावण की उपस्थिति को महसूस कर सकता है. तीसरे यूजर ने लिखा, मैं श्रीलंका में रामायण पर्यटन परियोजना के रिवाइवल (पुनरुद्धार) को देखकर रोमांचित हूं. ज्यादातर यूजर्स इस रामायण के वीडियो विज्ञापन से काफी प्रसन्न नजर आ रहे है और उसे उसके कैंपेन के लिए बधाई दे रहे हैं. चौथे यूजर ने लिखा, वह अगले साल अपने दोस्तों के साथ टोक्यो जाने की योजना बना रहा था, लेकिन अब वह सब श्रीलंका जाएंगे.

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.