January 23, 2025
दुनिया का बेस्ट Welcome... दुल्हन की तरह हुआ क्यूट डॉग का स्वागत, वायरल Video देख खिल उठेगा चेहरा

दुनिया का बेस्ट Welcome… दुल्हन की तरह हुआ क्यूट डॉग का स्वागत, वायरल Video देख खिल उठेगा चेहरा​

पेट शॉप में एक पप्पी का इतना शानदार वेलकम हुआ है कि देखने वालों के चेहरे पर मुस्कान आने की पूरी गारंटी है. देखें वीडियो

पेट शॉप में एक पप्पी का इतना शानदार वेलकम हुआ है कि देखने वालों के चेहरे पर मुस्कान आने की पूरी गारंटी है. देखें वीडियो

Dog Welcome Video: कुत्ते पालने का शौक देश में बढ़ता जा रहा है. लोग अलग-अलग और विदेशी किस्म के कुत्ते पालकर सोसाइटी में खुद को अलग और रिच शो करने की होड़ कर रहे हैं. पालतू कुत्ते अब लोगों के लिए उनके फैमिली मेंबर से कम नहीं हैं, जिसे देखो सड़क पर कुत्ता टहलाता नजर आता है. अब कुत्ते से जुड़ा एक खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक क्यूट से पप्पी (कुत्ते का बच्चा) का एक शॉप में इतना खूबसूरत स्वागत हो रहा है, मानों जैसे किसी दुल्हन का पहली बार उसके ससुराल में स्वागत होता है. पप्पी के वेलकम का यह क्यूट वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है और इस पर लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं.

दुल्हन की तरह पप्पी का वेलकम (Dog Welcome Video)
वायरल वीडियो पंजाब का है, जहां एक सरदार जी अपनी गोद में एक क्यूट से पप्पी को लेते दिख रहे हैं. सरदार जी पप्पी सेल करते हैं और जब भी दुकान में नई पप्पी लाते हैं तो उसका स्वागत ऐसे ही किया जाता है. इस वीडियो में देखें कैसे पप्पी का एक दुल्हन की तरह शॉप में वेलकम किया जा रहा है. एक लड़की पप्पी को हाथों से उठाकर उसकी एंट्री कर रहा है और सरदार जी इस खूबसूरत मोमेंट को कैमरे में कैद कर रहे है. इस वीडियो को ज्यादा यूजर्स ने अडोरेबल और क्यूट बताया है. आइए देखते हैं इस वीडियो पर यूजर्स के क्या-क्या रिएक्शन आ रहे हैं’.

देखें Video:

पप्पी के वेलकम पर लोगों के रिएक्शन (Dog Welcome Video Viral)
पप्पी के वेलकम वाले वीडियो पर कई यूजर्स ने तो रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. वहीं, एक यूजर लिखता है, कितना क्यूट पप्पी है ये’. एक यूजर ने लिखा है, इतना प्यार एक जानवर के लिए देखकर दिल खुश हो गया’. एक अन्य यूजर ने लिखा है, यह सब ड्रामा करने की क्या जरूरत थी. कुल मिलाकर इस वीडियो पर लोगों के पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों टाइप कमेंट आ रहे हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.