दृश्यम 2 एक्ट्रेस इशिता दत्ता का लेटेस्ट वेलेंटाइन डे पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग कयास लगाते दिख रहे हैं कि वह दूसरी बार मां बनने वाली है.
दृश्यम 2 एक्ट्रेस इशिता दत्ता का लेटेस्ट वेलेंटाइन डे पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग कयास लगाते दिख रहे हैं कि वह दूसरी बार मां बनने वाली है. दरअसल, एक्ट्रेस ने पति वत्सल सेठ के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह रेड कलर की ड्रेस में तो एक्टर ब्लैक सूट में पोज देते हुए नजर आए. इस पोस्ट के साथ कपल ने कैप्शन दिया, 9 साल आपको जानते हुए, 8 साल आपको प्यार करते हुए, 1 लिटिल प्यार हमने क्रिएट किया और जल्द… हमारा दिल दोबारा बढ़ेगा. एक वेलेंटाइन डे पोस्ट तो बनता है.
इस पोस्ट में ‘हमारा दिल फिर से बड़ा हो जाएगा’ जुड़ते ही फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि इशिता दत्ता फिर से मां बनने वाली हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कपल बेटे वायु के पेरेंट्स हैं, जिन्होंने जुलाई 2023 में बेटे का स्वागत किया. वहीं तब से वह सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को उसकी झलक दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें, इशिता दत्ता को दृष्यम और उसके सीक्वल के लिए जाना जाता है. वहीं टीवी इंडस्ट्री में भी वह जाना माना नाम हैं. उन्होंने एक घर बनाऊंगा और बेपनाह प्यार में काम कर अपनी पहचान बनाई है.
वत्सल सेठ की बात करें तो उन्होंने जस्ट मोहब्बत से डेब्यू किया था. वहीं टार्जन द वंडर कार जैसी वह बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए. इसके अलावा उन्होंने रिश्तों के सौदागर बाजीकर जैसे टीवी शो में काम किया, जिस दौरान उनकी पत्नी से मुलाकात हुई. वहीं 2017 में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में कपल ने शादी की.
NDTV India – Latest
More Stories
RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के प्रधान सचिव-2 किए गए नियुक्त
टूटी सीट की शिकायत करते करते जब शिवराज सिंह ने लगा दी एयर इंडिया की क्लास, पढ़ें फिर क्या हुआ
ट्रंप ने भारत के वोटर टर्नआउट फंड पर फिर उठाए सवाल, BJP ने की ‘डीप स्टेट’ जांच की मांग