देवेंद्र फडणवीस या एकनाथ शिंदे? महाराष्ट्र में तय नहीं हो पा रहा CM का नाम, अब ऑब्जर्वर भेजेगी BJP​

 महाराष्ट्र में प्रचंड जनादेश को देखते हुए वरिष्ठ मंत्री और पार्टी नेताओं को ऑब्जर्वर बनाया जाएगा, ताकि बड़ा राजनीतिक संदेश दिया जा सके. इसके बाद ऑब्जर्वरों की मौजूदगी में मुंबई में BJP विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायकों से चर्चा कर नेता का चयन होगा.

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में BJP की अगुवाई वाले महायुति को प्रचंड बहुमत तो मिल गया. BJP की सुनामी भी आई, लेकिन नतीजे आने के 3 दिन बाद भी मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं हो पा रहा है. BJP को चुनाव में 132 सीटें मिली हैं. शिवसेना (शिंदे गुट) ने 57 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि NCP(अजित पवार गुट) ने 41 सीटों पर कब्जा किया है. माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा सीटें पाने के नाते BJP से ही कोई मुख्यमंत्री बनेगा. CM के लिए देवेंद्र फडणवीस की सबसे मजबूत दावेदारी मानी जा रही है, लेकिन शायद एकनाथ शिंदे को ये मंजूर नहीं है. लिहाजा महायुति की ओर से मुख्यमंत्री के नाम पर फाइनल मुहर नहीं लग पाई है. अब सूत्रों के मुताबिक, BJP जल्द ही ऑब्जर्वरों को मुंबई भेजेगी. अगले दोन दिन में ऑब्जर्वरों का नाम फाइनल किया जाएगा. 

उधर, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर तक ही है. नए मुख्यमंत्री के शपथ की तारीख तय नहीं है. लिहाजा तब तक शिंदे ही कार्यवाहक CM रहेंगे. शिंदे ने 28 जून 2022 के CM पद की शपथ ली थी. 

मुस्लिम प्रभाव वाली 38 सीटें भी क्यों हारे उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस? वजह चौंका देगी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रचंड जनादेश को देखते हुए वरिष्ठ मंत्री और पार्टी नेताओं को ऑब्जर्वर बनाया जाएगा, ताकि बड़ा राजनीतिक संदेश दिया जा सके. इसके बाद ऑब्जर्वरों की मौजूदगी में मुंबई में BJP विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायकों से चर्चा कर नेता का चयन होगा.

BJP के विधायक दल की बैठक से पहले ही BJP सहयोगी दलों के शीर्ष नेताओं से चर्चा करके मुख्यमंत्री किस दल का होगा, ये तय कर लिया जाएगा. सूत्रों का दावा है कि मुख्यमंत्री किस पार्टी का हो, इसे लेकर कोई विवाद नहीं होगा. सूत्रों के मुताबिक, प्रचंड जीत के बाद BJP कार्यकर्ता चाहते हैं कि महाराष्ट्र में BJP से ही मुख्यमंत्री बने.

नंबर के हिसाब से BJP कॉन्फिडेंट
हालांकि, नंबर के हिसाब से BJP आश्वस्त है कि देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन उनके नेताओं का कहना है कि फैसला दिल्ली में होगा. महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले कहते हैं, “महाराष्ट्र में नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला हाईकमान को करना है.” 

BJP भले ही खुलकर बोलने में हिचक रही हो, लेकिन ज़्यादातर राजनीतिक विश्लेषकों और आम लोगों का भी मानना है कि देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री पद के असली हकदार हैं.

महाराष्ट्र का CM कौन? BJP ने पास खड़े अजित पवार को बता दिया ‘फडणवीस प्लान’, क्या करेंगे शिंदे?

शिंदे गुट के पास कोई ऑप्शन भी नहीं
सवाल है कि अगर देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनते हैं, तो एकनाथ शिंदे क्या करेंगे? जानकारों का मानना है कि पहले मुख्यमंत्री रह चुके देवेंद्र फडणवीस अगर अपने से जूनियर मंत्री रहे एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री बनकर रह सकते हैं, तो देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में एकनाथ शिंदे क्यों नहीं ऐसा कर सकते? BJP की संख्या बल को देखते हुए आखिर उनके पास दूसरा कोई विकल्प भी तो नहीं है.

देवेंद्र फडणवीस को मिले कितने वोट?
देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर साउथ वेस्ट सीट से चुनाव जीता है. उन्होंने कांग्रेस के प्रफुल्ल गुडधे को हराया है. फडणवीस को 1 लाख 29 हजार 401 वोटों के अंतर से जीत मिली है. उनका वोट पर्सेंटेज 56.55 फीसदी रहा.

राजनीति की अंतिम पारी में 10 ‘रन’ बनाकर आउट हुए शरद पवार, कितनी बड़ी चुनौती हैं अजित पवार

एकनाथ शिंदे को मिले कितने वोट?
एकनाथ शिंदे ने कोपरी-पचपखड़ी सीट से चुनाव लड़ा था. उनका मुकाबला अपने राजनीतिक गुरु आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे के साथ था. शिंदे को एक लाख 59 हजार वोट मिले. जबकि शिवसेना (UBT) के केदार दिघे को मात्र 38 हजार वोट मिले हैं. यानी शिंदे को 1, 20 ,717 वोटों के मार्जिन से जीत मिली.

अजित पवार को मिले कितने वोट?
अजित पवार ने बारामती से चुनाव लड़ा था. उनके सामने NCP(शरद पवार) से युगेंद्र पवार थे.  अजित पवार युगेंद्र पवार के चाचा लगते हैं. इस चुनाव में अजित पवार 1.81 लाख वोटों से जीते हैं. युगेंद्र को मात्र 80 हजार वोट मिले.

इस चुनाव में BJP 149 सीटों पर लड़ी और 132 सीटें जीतीं. BJP का स्ट्राइक रेट 88% रहा. हालांकि, वोट शेयर (26.77%) में मामूली इजाफा हुआ. 2019 के चुनाव में पार्टी का वोट शेयर 26.10% था. 2024 के चुनाव में 0.67 वोट मार्जिन के साथ BJP को 27 सीटों का फायदा हुआ है.

मुस्लिम प्रभाव वाली 38 सीटें भी क्यों हारे उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस? वजह चौंका देगी

 NDTV India – Latest 

Related Post