Kanpur Crime Story: यूपी के कानपुर में दोस्तों ने ही एक दोस्त की जान ले ली. ट्रांसफॉर्मर चोरी में झुलसे दोस्त को बचाने की बजाए गंगा नदी में फेंक आए.
Kanpur Crime Story: कानपुर में ट्रांसफॉर्मर चोरी करने के दौरान एक युवक (चोर) करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से जल गया तो उसके साथियों ने उसके हाथ पैर बांधकर जिंदा ही गंगा नदी में फेंक दिया. हिमांशु के न मिलने पर उसकी मां मंजू देवी ने 31अक्टूबर को ग्वालटोली थाने में दोस्त शान अली, असलम, विशाल और रवि पर संदेह जताते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने चोरों के गिरोह के सरगना समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
ADCP कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि ग्वालटोली निवासी 22 वर्षीय हिमांशु कबाड़ी का काम करता है, लेकिन ट्रांसफॉर्मर चोरों के गैंग से जुड़ा है. इससे पहले भी वह ट्रांसफॉर्मर चोरी के केस में जेल जा चुका है.
26 अक्टूबर को वह गुरुदेव पैलेस चौराहे पर ट्रांसफॉर्मर चोरी करने का प्रयास कर रहा था. चोरी करते वक्त हिमांशु को करंट लग गया. इसके बाद उसके चोरी के साथियों एफएम कालोनी निवासी शान अली, सिविल लाइंस निवासी असलम, ग्वालटोली निवासी विशाल और रवि के हाथ पांव फूल गए. चारों दोस्तों ने हिमांशु के हांथ-पैर बांधकर शुक्लागंज पुल से गंगा नदी में मरणासन्न हालत में फेंक दिया.
पुलिस ने शान, असलम और विशाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो सच्चाई सामने आ गई. आरोपियों के बयान की तस्दीक के लिए गुरुदेव पैलेस ट्रांसफार्मर चोरी वाले स्थान की जांच की गई. जांच में चारों युवक हिमांशु को ऑटो से लादकर ले जाते दिख रहे हैं.पुलिस ने जांच की तो शुक्लागंज वाले रूट की भी बात सही निकली. इससे साफ हो गया कि हिमांशु को गंगा में फेंका गया है. शव की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है. इधर पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.
NDTV India – Latest
More Stories
UP Board 10th Topper List: यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: UPMSP यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक जायसवाल ने किया टॉप, पास पर्सेंटेज और टॉपर के साथ लेटेस्ट अपडेट्स
AC जैसी कूलिंग करते हैं Flipkart के ये air coolers, कीमत और परफॉर्मेंस में हैं जबरदस्त, आज ही करें ऑर्डर