March 12, 2025
नल ठीक करने बुलाया था घर, महिला को अकेली देख गहनों के लिए कर दी हत्या; 4 महीने बाद हुआ खुलासा 

नल ठीक करने बुलाया था घर, महिला को अकेली देख गहनों के लिए कर दी हत्या; 4 महीने बाद हुआ खुलासा ​

पुलिस ने बताया कि वो एक प्लम्बर था, साथ ही ऑटो रिक्शा भी चलाता था. घटना के दिन नल की मरम्मत करने के लिए वो उस घर में गया, उस वक्त महिला घर में अकेली थी और उन्होंने गहने पहने हुए थे. इसी लालच में उसने हत्या कर दी.

पुलिस ने बताया कि वो एक प्लम्बर था, साथ ही ऑटो रिक्शा भी चलाता था. घटना के दिन नल की मरम्मत करने के लिए वो उस घर में गया, उस वक्त महिला घर में अकेली थी और उन्होंने गहने पहने हुए थे. इसी लालच में उसने हत्या कर दी.

बेंगलुरु में एक चौंकाने वाले हत्याकांड का खुलासा हुआ है. पिछले साल 26 नवंबर को 59 वर्षीय महिला मैरी रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थीं. चार महीने की गहन जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि कर्ज में डूबे आरोपी ने महिला के गहने पाने के लिए उसकी हत्या कर दी थी.

कर्ज चुकाने के लिए बनाया हत्या का प्लान

जांच में पता चला कि पेशे से प्लंबर और ऑटो चालक लक्ष्मण ने 2 लाख रुपये का कर्ज लिया था, लेकिन उसे चुकाने में असमर्थ था. इसी कारण उसने कोथनूर में रहने वाली मैरी को निशाना बनाया, जो अक्सर सोने के गहने पहनती थीं.

26 नवंबर को, जब मैरी घर में अकेली थीं, उन्होंने खराब नल ठीक कराने के लिए लक्ष्मण को बुलाया. इस मौके का फायदा उठाकर लक्ष्मण ने उनकी हत्या कर दी और सारे गहने लूट लिए. उसी दिन दोपहर 3 बजे, उसने मैरी के शव को ऑटो में रखा और बेंगलुरु के कचरा डंपिंग यार्ड में फेंक दिया. इसके बाद, पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने मैरी के मोबाइल फोन को ऑन कर कचरे के एक ऑटो में डाल दिया.

बहू के शक से खुला राज

पुलिस ने शुरुआत में लक्ष्मण की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की जांच की, जिसमें उसकी लोकेशन उसके घर, डीजे हॉल्ली के आसपास ही मिली, जिससे पुलिस को उस पर शक नहीं हुआ. हालांकि, मैरी की बहू को लक्ष्मण पर संदेह था, क्योंकि लापता होने वाले दिन घर में वही अकेला व्यक्ति आया था.

Latest and Breaking News on NDTV

हत्या के कुछ दिनों बाद, पुलिस की नजरों से बचने के लिए लक्ष्मण फरार हो गया. लेकिन 10 मार्च को मैरी की बहू को किसी ने उसकी मौजूदगी की जानकारी दी. इसके बाद, पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिससे पूरा सच सामने आ गया और हत्याकांड का रहस्य सुलझ गया.

10 मार्च को पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी

ईस्ट डिवीज़न के जॉइंट कमिश्नर रमेश भनोट ने बताया, “26 नवम्बर को एक 59 साल की महिला को लेकर मिसिंग कंप्लेंट दर्ज हुई थी. बहू ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी सास घर से लापता हो गई हैं. इस शिकायत में बताया गया कि उनका शक लक्ष्मण पर है और घटना के बाद से वह भी लापता हो गया था, जांच के बाद हमने आरोपी को 10 मार्च को अरेस्ट कर लिया. उसने बताया कि मर्डर करने के बाद वो भी गायब हो गया था.”

पुलिस ने बताया कि वो एक प्लम्बर था, साथ ही ऑटो रिक्शा भी चलाता था. घटना के दिन नल की मरम्मत करने के लिए वो उस घर में गया, उस वक्त महिला घर में अकेली थी और उन्होंने गहने पहने हुए थे. आरोपी ने महिला का मर्डर इन गहनों के लिए ही किया. हत्या के बाद आरोपी ने बॉडी को हेनूर झील के आसपास कहीं फेंक दिया. आरोपी को अरेस्ट करने के बाद हमने शव भी बरामद कर लिया है. आगे की जांच जारी है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.