April 5, 2025

नवरात्रि में पीरियड्स आने से नहीं कर पाई माता की पूजा, जहर खाकर दे दी जान​

महिला के पति ने बताया कि पीरियड्स आने के कारण नवरात्रि के दिन वह पूजा नहीं कर पाई. मैंने उसे काफी समझाया कि यह प्राकृतिक प्रक्रिया है. वह बस एक ही बात कह रही थी कि उसने पूरे साल भर इसका इंतजार किया था.

महिला के पति ने बताया कि पीरियड्स आने के कारण नवरात्रि के दिन वह पूजा नहीं कर पाई. मैंने उसे काफी समझाया कि यह प्राकृतिक प्रक्रिया है. वह बस एक ही बात कह रही थी कि उसने पूरे साल भर इसका इंतजार किया था.

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक आत्‍महत्‍या का मामला हर किसी के लिए चर्चा का कारण बना हुआ है. यहां पर एक महिला नवरात्रि का व्रत और पूजा नहीं कर सकी. इससे दुखी होकर महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि महिला पीरियड्स आने के कारण व्रत और पूजा नहीं कर सकी थी. पत्‍नी की मौत के बाद महिला के पति का रो-रोकर बुरा हाल है. महिला की दो मासूम बेटियां हैं.

झांसी जिले के शहर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले पन्ना लाल गोला कुआं मोहल्ले में 36 साल की प्रियंशा सोनी अपने पति मुकेश सोनी के साथ रहती थी. उनकी दो बेटियां साढ़े तीन साल की जाह्नवी और ढाई साल की मानवी है.

पूजा नहीं कर पाने से थी बेहद दुखी

महिला के पति के मुताबिक, नवरात्रि को लेकर उनकी पत्नी काफी उत्साह में थी. नवरात्रि शुरु होने से पहले वह तैयारियों में लगी हुई थी और वह भी सहयोग कर रहे थे. पहले नवरात्रि को ही उनकी पत्‍नी को पीरियड्स आ गए. इसके कारण वह न तो व्रत शुरू कर पाई और न ही देवी मां की पूजा अर्चना कर पाई. इससे वह बेहद दुखी हो गई.

मृतका के पति मुकेश सोनी ने बताया कि उसकी पत्नी प्रियंशा कहती थी कि माता बैठेंगी तो वह पूजा करेंगी. उसने हमसे पूजा का सामान मंगवाया था. मैने सामान लाकर उसे दे दिया. नवरात्रि के दिन ही वह पीरियड्स से हो गई, जिस कारण वह पूजा नहीं कर पाई. मैने उसे काफी समझाया कि यह प्राकृतिक प्रक्रिया है, लेकिन वह नहीं मान रही थी वह बस एक ही बात कह रही थी कि उसने पूरे साल भर इसके लिए तैयारी की लेकिन अब वह इससे वंचित हो गई.

इलाज के दौरान हो गई मौत

सोनी ने बताया कि दूसरे दिन हम दुकान पर चले गए, शाम को पता चला कि उसने विषाक्त खा लिया. आनन-फानन में उसे झांसी मेडिकल कालेज लाया गया, जहां उसकी हालत में सुधार हुआ. वह उसे झांसी मेडिकल कालेज से वापस घर ले आए, जहां उसकी फिर से तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद फिर से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.